27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज से पीएमसीएच में होगा दूरबीन से प्रोस्टेट कैंसर का इलाज

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में आज से दूरबीन से मूत्र रोग संबंधी सभी तरह के ऑपरेशन होंगे. इसमें प्रोस्टेट कैंसर, पेशाब में रुकावट की सर्जरी आदि सभी तरह के ऑपरेशन किये जायेंगे. दरअसल पीएमसीएच के यूरोलॉजी विभाग में सिस्टोस्कोप विथ टीयूआरपी सेट मुहैया करा दी गयी है. नये टीयूआरपी सेट […]

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में आज से दूरबीन से मूत्र रोग संबंधी सभी तरह के ऑपरेशन होंगे. इसमें प्रोस्टेट कैंसर, पेशाब में रुकावट की सर्जरी आदि सभी तरह के ऑपरेशन किये जायेंगे. दरअसल पीएमसीएच के यूरोलॉजी विभाग में सिस्टोस्कोप विथ टीयूआरपी सेट मुहैया करा दी गयी है.
नये टीयूआरपी सेट का उद्घाटन बुधवार को सुबह 11 बजे अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद करेंगे. यूरोलॉजी विभाग के डॉ शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि नयी औजार के आ जाने के बाद अब आइजीआइएमएस में दूरबीन की सर्जरी नियमित की जायेगी. जबकि वर्तमान समय में यूरोलॉजी विभाग में दूरबीन से मूत्र रोग संबंधी सर्जरी नहीं की जाती है.
जनता की आवाज बनें सांसद, विकास व राष्ट्रवाद को करेंगे वोट
गांव व शहर की संस्कृति को समेटे वार्ड संख्या 69 के मंगल अखाड़ा नखास पिंड मथनीतल मोहल्ले में प्रभात खबर नेेे चुनाव को लेकर आम लोगों की राय जानने की कोशिश की. चुनावी चौपाल में उपस्थित लोगों ने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा हो, जो जनता के बीच रहे और जनता की आवाज बने.
देश में मजबूत सरकार हो, जो देश की एकता-अखंडता को कायम रखते हुए आंतरिक व बाहरी दुश्मनों से मजबूती से मुकाबला कर सके. देश सुरक्षित होगा, तभी हम सुरक्षित होंगे और विकास की बात कर सकेंगे. ऐसे में केंद्र में विकास कार्य को बढ़ावा देने वाली व देश को सुरक्षित रखने वाली सरकार की आवश्यकता है. इसके लिए आवश्यक है कि जात-पांत से परे होकर मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगे.
देश में भ्रष्टाचार
मुक्त शासन सुनिश्चित करने वाली सरकार बने, देश की सुरक्षा व एकता को कायम रखना आवश्यक है. मजबूत देश बनाना है. इसके लिए सैन्य ताकत आवश्यक है. ऐसे में हम राष्ट्रवाद के लिए वोट करेंगे. देश महफूज रहेगा तभी हम विकास की बात कर सकेंगे.
-सुजीत कुशवाहा
कृषि प्रधान देश में किसानों की स्थिति मजबूत हो, सिंचाई, खाद व फसल का उचित मूल्य किसानों को मिले. ऐसी सरकार का चयन करेंगे, बीज व खाद महंगा हो गया वजन घट गया है. सिंचाई के लिए सब्सिडी वाली बिजली-डीजल मिले. देश को खिलाने वाला किसान भूखा है. इस विडंबना को भी दूर करने वाली सरकार बने, इसके लिए हम मतदान करेंगे.
-ज्योतिष चंद्र कुशवाहा
पटना साहिब से दो बार जिसे सांसद बना सदन में भेजा, उन्होंने कभी संसदीय क्षेत्र की सुध नहीं ली और न ही जनता से मिलने आये. इस बार हम ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो पटना साहिब का बेहतर प्रतिनिधित्व कर सके और जनता का दुख-दर्द सुन बेहतरी के लिए कार्य करे.
– महेश कुमार
देश का विकास सर्वोपरि है, हम विकास व राष्ट्रवाद के लिए वोट करेंगे, ताकि केंद्र में मजबूत सरकार बने, तभी उचित निर्णय ले पायेगी, अल्पमत की सरकार देशहित का निर्णय नहीं ले पाती है. क्योंकि फैसले लेने में सहयोगियों का दबाव झेलना पड़ता है. केंद्र की सरकार ने आलोचनाओं व परिणामों को नजर अंदाज कर कुछ कठोर निर्णय भी लिया है.
– राजेश साह
समाज में हर तबके का विकास हो, सुख व शांति से रह सकें. यही प्राथमिकता होगी चुनाव में मतदान की. हम ऐसे सांसद को चुनेंगे जो हमारे क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करे, जनता की बातों को सुन सके. जाति-धर्म से ऊपर उठकर आम लोगों को अपना प्रतिनिधित्व चुनना होगा.
-हरेंद्र यादव
केंद्र में मजबूत सरकार बने, इसके लिए वोट करेंगे, गरीब तबका के लोगों के लिए स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार, समाज के विकास के लिए कार्य करने वाले उम्मीदवार को चुनाव में चुनना हमारी प्राथमिकता होगी. प्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता की आवाज बन संसद में बातों को प्रमुखता से रख सके.
-दिलीप चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें