वायुसेना के हेलीकॉप्टर व एयर एंबुलेंस तैयार
पटना : पहले चरण की चार लोकसभा सीटों के मतदान कराने की चाक-चौबंद व्यवस्था का काम पूरा हो गया है. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बुधवार से सक्रिय हो जायेगा.
निष्पक्ष मतदान के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की तैनाती भी कर दी गयी है. पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. इसमें गया लोकसभा क्षेत्र में नौ, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 13, नवादा लोकसभा क्षेत्र में 13 और जमुई लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी शामिल हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की निष्पक्षता और किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों के 350 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी.
सभी बूथों पर इवीएम को निर्धारित समय पर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ भेजने का निर्देश दिया जा चुका है. पहले चरण में किसी भी लोकसभा क्षेत्र में 15 से अधिक प्रत्याशी नहीं हैं, ऐसी स्थिति में वहां दो बैलेट यूनिट लगाने की आवश्यकता नहीं है. मतदान के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त इवीएम रखी गयी है.
सभी बूथों पर सेंट्रल पारा मिलिट्री, बीएमपी और जिला बलों की तैनाती की गयी है. मतदाताओं को कतार में खड़ा करने के लिए होम गार्ड के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा जिले की नाकाबंदी भी की गयी है.