Advertisement
पटना : राज्यपाल के निर्देश पर नैक मान्यता को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय सक्रिय
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों ने नैक एक्रिडिएशन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए आइआइक्यूए में अपनी रिपोर्ट दाखिल करना शुरू कर दिया है. वहीं, राज्यपाल सचिवालय ने सभी महाविद्यालयों को आगामी 15 अप्रैल तक आइआइक्यूए रिपोर्ट दाखिल कर देने को कहा है. […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों ने नैक एक्रिडिएशन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए आइआइक्यूए में अपनी रिपोर्ट दाखिल करना शुरू कर दिया है.
वहीं, राज्यपाल सचिवालय ने सभी महाविद्यालयों को आगामी 15 अप्रैल तक आइआइक्यूए रिपोर्ट दाखिल कर देने को कहा है. राजभवन में विगत चार व पांच अप्रैल को आयोजित ‘नैक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें बारह विशग्विद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, 260
अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य तथा विश्वविद्यालयों के ‘नैक’ से जुड़े नोडल ऑफिसरों ने भाग लिया . कार्यशाला में लगभग 500 प्रतिभागियों की मौजूदगी में ‘नैक’ विशेषज्ञों ने नैक-प्रत्ययन-प्राप्ति की दिशा में शिक्षण-संस्थानों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए सैद्धांतिक व व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने स्पष्ट कर दिया था कि नैक प्रत्ययन के लिए अपनी अभ्यर्थिता के प्रति गंभीर नहीं होने पर संबंधित विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी.
राज्यपाल ने सभी कुलपतियों व प्राचायों को अपनी चिन्ता से अवगत कराते हुए साफतौर पर कहा कि प्रथम प्रयास में सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय किसी भी श्रेणी में ‘नैक प्रत्ययन’ अनिवार्य रूप से तत्काल प्राप्त कर लें और फिर धीरे-धीरे ‘ग्रेड’ में बेहतरी के प्रयास निरंतर जारी रखें. राज्यपाल के सख्त निदेशों का ही नतीजा है कि आज सभी 260 विश्वविद्यालय ‘एआइसीएचइ में वांछित सूचनाएं दर्ज कर अपनी आइडी प्राप्त कर चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement