Advertisement
पटना : बिस्कुट विक्रेता की रॉड से पिटाई
सिपाही पर मारपीट करने व पिस्टल की नली को मुंह में डालने का लगाया है आरोप पटना : कदमकुआं थाने के लंगरटोली में बिस्कुट विक्रेता आयुष सिन्हा के साथ कुछ युवकों ने दो अप्रैल की रात में मारपीट की. युवकों ने बेल्ट व रॉड से पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में आयुष ने […]
सिपाही पर मारपीट करने व पिस्टल की नली को मुंह में डालने का लगाया है आरोप
पटना : कदमकुआं थाने के लंगरटोली में बिस्कुट विक्रेता आयुष सिन्हा के साथ कुछ युवकों ने दो अप्रैल की रात में मारपीट की. युवकों ने बेल्ट व रॉड से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
इस संबंध में आयुष ने कदमकुआं थाने में राजा, मुकेश, बिल्लू आदि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. लेकिन आयुष ने कदमकुआं थाने के एक सिपाही पर मारपीट करने और मुंह में पिस्टल की नली डालने का आरोप लगाया है.
इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जब वह कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराने पहुंचा तो वहां दबाव देकर सिपाही का नाम हटवा दिया गया. कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने इस तरह के आरोप से इन्कार किया है और बताया कि मारपीट में कोई सिपाही शामिल नहीं था. इधर, सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि जानकारी मिली है. टाउन डीएसपी को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
घर लौटने के क्रम में हुई घटना : बिस्कुट विक्रेता आयुष सिन्हा ने बताया कि वह सब्जीबाग से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच लंगर टोली में पीछे से दो-तीन बाइक पर सवार चार-पांच युवक लहेरियाकट बाइक चलाते हुए उसके पास से गुजरा. इस पर उसने उन लोगों को स्पीड में चलाने से टोका तो वे लोग अपने-अपने बाइक से उतर कर मारपीट करने लगे.
वह किसी तरह एक दुकान में छुपा, लेकिन वहां से निकाल कर फिर से पिटाई की गयी. इस घटना को अंजाम देने में कदमकुआं थाने का एक सिपाही भी शामिल था. सिपाही ने उसके मुंह में पिस्टल की नली डाल दी थी, जिसे उसका दांत टूट गया. लेकिन वह सिपाही व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने कदमकुआं थाना गया तो सिपाही का नाम हटवा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement