27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सुबह 07:10 बजे की जगह 7 बजे दानापुर से खुलेगी दानापुर-राजगीर इंटरसिटी

पटना : आठ अप्रैल से दानापुर और राजगीर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13234 दानापुर–राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तकनीकी कारणों से दानापुर से खुलने के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. अब यह ट्रेन दानापुर से सुबह 07.10 बजे के बजाय 10 मिनट पहले यानि सुबह सात बजे ही खुलेगी. इस कारण दानापुर […]

पटना : आठ अप्रैल से दानापुर और राजगीर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13234 दानापुर–राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तकनीकी कारणों से दानापुर से खुलने के समय में परिवर्तन किया जा रहा है.
अब यह ट्रेन दानापुर से सुबह 07.10 बजे के बजाय 10 मिनट पहले यानि सुबह सात बजे ही खुलेगी. इस कारण दानापुर और हरनौत के बीच इसके ठहराव समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इसी तरह, नयी दिल्ली–हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस और अहमदाबाद–पटना एक्सप्रेस का भी पटना एवं दानापुर में आगमन-प्रस्थान समय बदला है.
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 12304 नयी दिल्ली–हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का दानापुर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 06.54/06.56 के बजाय 07.08/07.10 एवं पटना जं.पर आगमन/प्रस्थान समय 07.15/07.25 के बजाय 07.30/07.40 हो जायेगा. इसी तरह, आठ अप्रैल से 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का दानापुर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 06.54/06.56 के बजाय 07.08/07.10 एवं पटना जं.पर आगमन समय 07.50 हो जायेगा.
ये ट्रेनें 7 से 17 अप्रैल तक रहेंगी रद्द
पटना. सोनपुर मंडल के कुढ़नी गहरौल व भगवानपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर सात से 17 अप्रैल तक कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग या नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक इस अवधि में 75215/75216 रक्सौल-पाटलिपुत्र पैसेंजर और 63265/63266 पाटलिपुत्र रामदयालू नगर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. इसके साथ ही 15549/50 जयनगर पटना एक्सप्रेस को बरौनी, मोकामा व बख्तियारपुर जंक्शन के रास्ते जबकि 15201/2 पाटलिपुत्र रक्सौल एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र के रास्ते चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें