जहानाबाद/पटना : बभना-शकूराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के आसपास टेंपो पर सवार व्यवसायी को हथियार के बल पर मारपीट कर तीस हजार नकद सहित अन्य सामान लूट लिये. इस सिलसिले में व्यवसायी सह पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत पुरायबागी गांव निवासी निरंजन कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Advertisement
पटना के व्यवसायी से लूटपाट
जहानाबाद/पटना : बभना-शकूराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के आसपास टेंपो पर सवार व्यवसायी को हथियार के बल पर मारपीट कर तीस हजार नकद सहित अन्य सामान लूट लिये. इस सिलसिले में व्यवसायी सह पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत पुरायबागी गांव निवासी निरंजन कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय […]
आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं गुरुवार को अपना गोदाम पटना पहाड़ी पर से एक टेंपो पर कोल्ड ड्रिंक लादकर कुर्था गया था. वहां से कोल्डड्रिंक गिराकर जब मैं पटना के लिए लौट रहा था, तभी रात्रि करीब आठ बजे के आस-पास बभना से दो किलोमीटर पीछे एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर मेरा टेंपो को ओवरटेक कर रोक दिया और देसी कट्टा दिखा कर मारपीट करने लगा और मेरे पास से तीस हजार नकद और मेरा पॉकेट पर्स, जिसमें एसबीआइ का एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोटरसाइकिल की ऑनर बुक और उसमें रखे 500 रुपये ले लिये और मेरा मोबाइल छीन लिया.
वही, टेंपो चालक अशोक कुमार जो अनीसाबाद का रहने वाला है उसका भी मोबाइल छीनकर चारों हथियारबंद अपराधी बभना की ओर भाग निकले. अंधेरा होने के कारण चारों अपराधियों का चेहरा नहीं देख सका. इधर थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement