पटना : पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अब मात्र चार दिन बाकी रह गये हैं. लेकिन, महागठबंधन की ओर से वाल्मीकि नगर, मधुबनी और शिवहर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हो पायी है. शिवहर की सीट राजद के पास है, तो वाल्मीकि नगर कांग्रेस की झोली में और मधुबनी वीआइपी कोटे में गयी है.
Advertisement
वाल्मीकि नगर, शिवहर व मधुबनी में नहीं किये उम्मीदवार घोषित
पटना : पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अब मात्र चार दिन बाकी रह गये हैं. लेकिन, महागठबंधन की ओर से वाल्मीकि नगर, मधुबनी और शिवहर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हो पायी है. शिवहर की सीट राजद के पास है, तो वाल्मीकि नगर कांग्रेस की झोली में […]
मधुबनी में वीआइपी इस सीट पर किसी उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पायी है. वहीं वाल्मीकि नगर से कीर्ति आजाद के नाम अब चर्चा में नहीं के बराबर है. माना जा रहा है कि पार्टी यहां किसी स्थानीय नेता को उम्मीदवार बनायेगी. शिवहर सीट को लेकर राजद में अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है.
पार्टी के भीतर अब भी ऊहापोह की स्थिति है. राजद ने शिवहर लोकसभा सीट को छोड़ अपने कोटे की सभी 19 सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. शिवहर सीट को लेकर लालू परिवार में भी खींचतान चल रहा है. पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शिवहर से अंकेश सिंह को टिकट दिलाना चाह रहे हैं.
बाकायदा उन्होंने अंकेश सिंह को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही शिवहर से प्रत्याशी घोषित कर दिया जायेगा. तीन-चार लोग और भी टिकट की दौड़ में हैं. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप भी शिवहर सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के इंतजार में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement