17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले के 5.42 लाख करेंगे मुंगेर लोस में वोट

पटना : पटना जिले में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा के अलावा मुंगेर लोकसभा के लिए भी मतदान किया जायेगा. मुंगेर लोकसभा में जिले के मोकामा और बाढ़ विधानसभा के वोटर वोट करेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने अगल से सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये हैं. जानकारी […]

पटना : पटना जिले में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा के अलावा मुंगेर लोकसभा के लिए भी मतदान किया जायेगा. मुंगेर लोकसभा में जिले के मोकामा और बाढ़ विधानसभा के वोटर वोट करेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने अगल से सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये हैं.
जानकारी के अनुसार जिले के पांच लाख 42 हजार 86 वोटर मुंगेर लोकसभा में वोट करेंगे. इसमें मोकामा विधानसभा के दो लाख 67 हजार दो सौ 46 वोटर हैं, जबकि बाढ़ विधानसभा में वोटरों की संख्या दो लाख 74 हजार आठ सौ 40 हैं. इसमें मोकामा में 140172 पुरुष व 127072 महिला वोटरों की संख्या है. इसके अलावा बाढ़ में 145074 पुरुष व 129763 महिला वोटरों की संख्या है. दोनों विधानसभा
में दो और तीन थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या है.
नौ अप्रैल तक नामांकन की तारीख
मुगेंर लोकसभा में नामांकन की तारीख शुरू हो चुकी है. जो नौ अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद दस अप्रैल को आये नामों की स्क्रूटनी की जायेगी. इसके बाद 12 अप्रैल का उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. वहीं मुंगेर लोकसभा में 29 अप्रैल को मतदान किया जाना है. गौरतलब है किमोकामा विधानसभा में 274 मतदान केंद्र हैं, जबकि बाढ़ में 289 मतदान केंद्र हैं. डीएम ने बताया कि दोनों विधानसभा की चुनाव संबंधी शिकायतों को जिला स्तर से दूर किया जा रहा है. जिला संपर्क केंद्र में अब तक मोकामा से 102 शिकायत व बाढ़ से 97 शिकायतें आ चुकी हैं. जिनमेंसभी शिकायतों को दूर किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें