Advertisement
पटना : घर से काफी मात्रा में मिली शराब
पटना : कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर में कुख्यात अपराधी बैजनाथ प्रसाद उर्फ ढ़ोढवा की दोनों पत्नियां शानो देवी व श्यामा देवी शराब का व्यवसाय कर रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस की टीम ने उसके घर में छापेमारी की और 35 लीटर देशी शराब व 33 लीटर विदेशी शराब […]
पटना : कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर में कुख्यात अपराधी बैजनाथ प्रसाद उर्फ ढ़ोढवा की दोनों पत्नियां शानो देवी व श्यामा देवी शराब का व्यवसाय कर रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस की टीम ने उसके घर में छापेमारी की और 35 लीटर देशी शराब व 33 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. पुलिस ने इस मामले में शानो देवी, श्यामा देवी के साथ मो आशिफ को गिरफ्तार कर लिया.
ये लोग काफी दिनों से इस धंधे में थे. झारखंड से रेल से शराब मंगवाने के बाद आराम से उसे लेकर कमला नेहरू नगर निकल जाते थे और पुलिस को चकमा दे जाते थे. सूत्रों का यह भी कहना है कि इन लोगों ने शराब को चुनाव को लेकर एकत्र किया था, ताकि उस समय मुंहमांगी कीमत वसूली जा सके. विदित हो कि बैजनाथ प्रसाद कुख्यात अपराधी है और फिर धनबाद के जेल में बंद है. इसके खिलाफ पटना व धनबाद के थाने में मामले दर्ज हैं. इधर, पुलिस के समक्ष गिरफ्तार लोगों ने अपने से जुड़े कई लोगों के नामों की जानकारी दी है. उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कीजा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement