Advertisement
पटना सिटी : सिटी में 190 छोटे-बड़े नालों की होगी उड़ाही
कार्य आरंभ, पोकलेन मशीन से होगी सैदपुर व योगीपुर नालाें की उड़ाही पटना सिटी : नगर निगम पटना सिटी व अजीमाबाद अंचल में नाला की उडा़ही का कार्य आरंभ हो गया. बीस वार्डों में स्थित 190 छोटे-बड़े नालों की उड़ाही का कार्य कराया जायेगा. सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र व अजीमाबाद अंचल […]
कार्य आरंभ, पोकलेन मशीन से होगी सैदपुर व योगीपुर नालाें की उड़ाही
पटना सिटी : नगर निगम पटना सिटी व अजीमाबाद अंचल में नाला की उडा़ही का कार्य आरंभ हो गया. बीस वार्डों में स्थित 190 छोटे-बड़े नालों की उड़ाही का कार्य कराया जायेगा. सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र व अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने बताया कि वार्डों तीन तरह के नाले हैं. इनमें छोटे, मध्यम व बड़े नाले हैं.
बड़े प्रमुख नालों में मलिया महावेद नाला, पश्चिमी सिटी मोट नाला, पूर्वी सिटी मोट नाला, दास ब्रदर्स नाला, प्यारे भिटयारा नाला, गुरु गोबिंद सिंह पथ नाला, बंगाली कॉलोनी नाला, पूर्वी सिटी मोट नाला, करमलीचक नाला व मसूरगंज नाला समेत अन्य बड़े नालों पर उड़ाही का काम कराया जायेगा. इसके अलावा वार्ड स्तर पर छोटे व बड़े नालों की उड़ाही का कार्य कराया आरंभ करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वार्डों कार्यरत कर्मियों के अलावा दस अतिरिक्त मजदूर लगा नालाें की उड़ाही करायी जा रहा है. जहां पर मशीन ले जाना संभव होगा, वहां पर उड़ाही सुपर मशीन, पोकलेन, एस्केवेटर व हाइवा से करायी जायेगी.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सैदपुर व योगीपुर नालाें समेत अन्य बड़े नालाें की उड़ाही का काम पोकलेन मशीन से करायी जायेगी. इसके लिए मशीन की व्यवस्था की गयी है. अधिकारी की मानें तो नाला उड़ाही के कार्य में लगे सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि उड़ाही के उपरांत जमा सिल्ट को उठा लें ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement