पटना : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन रविवार होने के बावजूद पूरे दिन फाइलों को निबटाने का काम चला. जिला निबंधन कार्यालय में आम लोगों के लिए जमीन व संपत्ति रजिस्ट्री करने का काम भी किया गया.
Advertisement
नहीं बढ़ेगा एमवीआर, देर तक कोषागारों में हुआ काम
पटना : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन रविवार होने के बावजूद पूरे दिन फाइलों को निबटाने का काम चला. जिला निबंधन कार्यालय में आम लोगों के लिए जमीन व संपत्ति रजिस्ट्री करने का काम भी किया गया. एमवीआर नहीं बढ़ने के कारण रजिस्ट्री कराने वालों की विशेष भीड़ नहीं थी, फिर भी अंतिम दिन 35 […]
एमवीआर नहीं बढ़ने के कारण रजिस्ट्री कराने वालों की विशेष भीड़ नहीं थी, फिर भी अंतिम दिन 35 लोगों के डीड का रजिस्ट्री का काम पूरा कराया. वहीं दूसरी तरफ जिला कोषागार में पूरे दिन विभिन्न विभागों के फाइलों के निबटाने का काम किया गया.
अाम कार्य बंद रहने के बावजूद सुबह से देर शाम तक कर्मी ऑफिस में ही डटे रहे. सहायक कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पूरे दिन विभागों के आवंटन और बैंकों के खातों को अपडेट करने का काम चला. देर शाम से बैठ के स्टेटमेंट आने को लेकर कार्यालय को खोला रखा गया. .
2016 में बढ़ा था एमवीआर : इस बार जिले में एमवीआर नहीं बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि जमीन व फ्लैटों की खरीद-बिक्री को लेकर नया एमवीआर (मिनिमम वैल्यू रेट) एक फरवरी 2016 से लागू हुआ था. इसके लागू होने पर जिले में रजिस्ट्री 25 फीसदी तक महंगी हो गयी थी.
हालांकि,उस दौरान भी जिले के शहरी व पेरिफेरल क्षेत्र की संरचना में कोई वृद्धि नहीं हुई थी. व्यावसायिक श्रेणी में औसतन 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी थी. आवासीय मेन रोड में औसतन 10 से 15 प्रतिशत, जबकि पूर्णत: आवासीय श्रेणी में औसतन आठ से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी थी.
रविवार को भी देर रात तक खुले रहे बैंक
पटना. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सरकारी लेन-देन के लिए सभी सरकारी बैंकों की शाखाएं रविवार को भी खुली रहीं. देर रात तक सरकारी लेनदेन का काम निबटाने में बैंक अधिकारी और सरकारी अधिकारी जुटे रहे.
विशेषकर एसबीआइ के बेली रोड, पटना सचिवालय, मुख्य शाखा, गांधी मैदान, मसौढ़ी, दानापुर, गुलजारबाग, खगौल और जेसी रोड की शाखाओं में अधिक व्यस्तता देखी गयी.
खासकर बिल, ड्राफ्ट और चेक का काम हुआ. सभी बैंकों के क्लियरिंग हाउस भी खुले रहे. पीएनबी के बोरिंग रोड, बुद्धा कॉलोनी, न्यू मार्केट, एक्जिबीशन राेड, पटना सिटी आदि शाखाओं में भी सरकारी लेन-देन का निबटारा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement