पटना : मार्च के अंतिम दिन (रविवार) को दिन में आठ साल बाद सबसे अधिक गर्मी पड़ी. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. यह सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक रहा. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस रहा.
Advertisement
मार्च के अंतिम दिन आठ साल बाद गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, 39 डिग्री पहुंचा पारा
पटना : मार्च के अंतिम दिन (रविवार) को दिन में आठ साल बाद सबसे अधिक गर्मी पड़ी. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. यह सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक रहा. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस रहा. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कमोबेश इसी […]
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कमोबेश इसी तरह की गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि, एक अप्रैल को बादल छाये रह सकते हैं. रविवार को भी समय-समय पर भी बादल घुमड़ते रहे. इससे पहले 27 मार्च, 2010 को अधिकतम तापमान (मार्च महीने का ) 41़ 4 डिग्री सेल्सियस रहा था.
दोपहर में सूरज ने दिखाये तेवर : रविवार को सुबह चमकदार धूप निकली. लेकिन, छोटे-छोटे बादलों के समूह से धूप कुछ कम दिखी. लेकिन, दोपहर में सूरज पूरे तेवर में रहा. कभी-कभार बादल भी आते-जाते रहे, लेकिन गर्मी महसूस हुई. हालात यह थी कि ट्रैफिक चौराहों पर तैनात पुलिस के जवान पेड़ की छांव में खड़े दिखायी दिये. हालांकि, रविवार होने की वजह से ज्यादा ट्रैफिक नहीं थी.
दिन में सामान्य से 4 डिग्री व रात का सामान्य से 5 डिग्री अधिक तापमान
वर्ष अधिकतम तापमान (तिथि) वर्ष अधिकतम तापमान (तिथि)
2019 39.0(31 मार्च)
2018 38.0(25 मार्च)
2017 37.8 (25 मार्च)
2016 37.7 (20 मार्च)
2015 37.6 (26 मार्च)
2014 38.0 (29 मार्च)
2013 36.0(25 मार्च)
2012 38.9(28 मार्च)
2011 37.5(25 मार्च)
2010 41.4(27 मार्च)
आज हो सकती है बूंदा-बांदी
आइएमडी पटना के मुताबिक अगले तीन से चार दिन इसी तरह की गर्मी पड़ने की उम्मीद है. पटना में एक अप्रैल और बिहार के विभिन्न इलाकों में दो से तीन अप्रैल के बीच बूंदा-बांदी होने के आसार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement