30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी की वेबसाइट बना कर ठग लिये 27600

नौकरी के नाम पर हाइटेक ठगी पीड़ित असिस्टेंट कंट्रोल इंजीनियर पद के लिए ऑनलाइन भरा था आवेदन पटना : यूके (यूनाइटेड किंगडम) की फर्जी कंपनी की वेबसाइट बना कर नौकरी का प्रलोभन देकर देश के बाहर से ठगी का धंधा संचालित किया जा रहा है. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब पटना के दरियापुर […]

नौकरी के नाम पर हाइटेक ठगी

पीड़ित असिस्टेंट कंट्रोल इंजीनियर पद के लिए ऑनलाइन भरा था आवेदन

पटना : यूके (यूनाइटेड किंगडम) की फर्जी कंपनी की वेबसाइट बना कर नौकरी का प्रलोभन देकर देश के बाहर से ठगी का धंधा संचालित किया जा रहा है. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब पटना के दरियापुर फकीर वाड़ा में रहने वाले सऊदी अरब में कार्यरत इंजीनियर मो रजा अहमद को नौकरी देने का प्रलोभन देकर 27600 रुपये ठग लिया गया.

अभी उनसे और पैसे की मांग की जा रही थी, पर मो रजा अहमद को ठगी का एहसास हो गया तथा उसने और पैसे उन लोगों के बताये एकाउंट में नहीं डाले. रजा ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की. एसएसपी की अनुपस्थिति में शिकायत को सुन रहे डीएसपी मुख्यालय प्रथम बीके दास ने पीरबहोर थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

वीजा के नाम पर मांगा पैसा

मो रजा अहमद ने जून माह में वेबसाइट पर यूके की एक कंपनी में असिस्टेंट कंट्रोल इंजीनियर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था. इस संबंध में उसके पास 30 जून को यूके से एक कॉल आया. कॉल करनेवाला खुद को एचआर एलेक्स मॉरगन बताते हुए कहा कि उसकी

नौकरी पक्की हो गयी है. इसकी विशेष जानकारी के लिए दिल्ली स्थित उनके प्रतिनिधि से बात कर ली जाये, उक्त प्रतिनिधि का मोबाइल नंबर भी दे दिया गया. मो रजा ने जब उससे बात की, तो बताया गया कि वीजा के प्रोसेस के लिए उन्हें 27600 देने होंगे और बैंक ऑफ बड़ौदा का एक एकाउंट नंबर भी दे दिया गया.

मो रजा ने एक जुलाई को उस एकाउंट में पैसे जमा कर दिये, लेकिन इसके बाद फिर उन्हें बताया गया कि वर्क परमिट के लिए फिर से उसी एकाउंट में 59700 जमा करने होंगे. इसके बाद मो रजा अहमद को शक हुआ और जब फिर से फोन कर इस संबंध में जानकारी लेनी चाही, तो वे लोग रजा का नाम तक भूल गये. पिछली बार जब बात होती थी, तो फोन उठाते ही उधर से मो रजा संबोधित कर बात की जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें