पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी, बजरंगपुरी स्थित ¯प्रभात खबर के कर्मी अंजनी कुमार के घर पर चढ़ कर बाइक सवार बदमाशों ने रोड़ेबाजी व फायरिंग कर दहशत कायम कर दिया. परिवार के लोगों ने पड़ोसियों की मदद से किसी प्रकार हमलावारों से जान बचायी. इस दरम्यान बदमाशों ने घर के बाहर लगी दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसी बीच स्थानीय लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ कर उसे पुलिस को सौंपा. मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने तीन बाइकों को भी जब्त किया है. प्रभात खबर के कर्मी के भाई की ओर से दर्ज कराये गये मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में पीड़ित अंजनी कुमार व जख्मी भाई अश्विनी कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे दस बारह बाइकों पर सवार होकर 40 से 50 की संख्या में रहे युवक हरवे- हथियार के साथ घर पहुंचे इसके बाद ईंट -पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. घर के दरवाजे पर लगी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. परिवार के लोगों की चीख व शोर- शराबा सुन कर आसपास के लोग दौड़े.
अश्विनी ने दर्ज मामले में पुलिस को यह भी बताया कि जान मारने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की गयी.पथराव में अश्विनी के साथ मंयक, विनय व प्रो भगवान सिंह को भी चोटें आयीं. हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे युवकों में एक को पकड़ लिया, जो इसी थाना के मीर शिकारटोली निवासी नरेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार था.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को यह भी बताया कि बुधवार की रात को भी कुछ युवकों ने घर के दरबाजा पर रोड़बाजी व गाली-गलौज किया था, लेकिन उस बात को परिवार के लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया. नतीजतन अगले दिन तैयारी के साथ हमला बोल दिया. हमला के बाद मुहल्ला में भी भय व दहशत का माहौल बन गया.
आलमगंज थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल के समीप से ही पुलिस ने दो दिन पहले शराब बरामद किया था. धंधेबाजों को शक था, कि इन्हीं लोगों ने शराब को पकड़वाया है. हालांकि पुलिस को कहना है कि उसने अपने स्तर से कार्रवाई थी. इसी शक में घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल से तीन दुपहिया वाहन भी बरामद किया है.
इसमें एक बाइक में शराब भी मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अश्विनी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें तीन नामित में एक सोनू पकड़ा गया है. जबकि सुभाष व नीतीश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.