28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना : पांचवें लोकसभा के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का नहीं चल सका जादू

15 क्षेत्रीय पार्टियों में मात्र एक को मिली सफलता पटना : 1971 में हुए पांचवें आम सभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का तिलिस्म नहीं चला. चुनाव में 15 क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. लेकिन मात्र एक झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को सफलता मिली. सिंहभूम सुरक्षित सीट से झारखंड पार्टी के मोहन सिंह […]

15 क्षेत्रीय पार्टियों में मात्र एक को मिली सफलता
पटना : 1971 में हुए पांचवें आम सभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का तिलिस्म नहीं चला. चुनाव में 15 क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. लेकिन मात्र एक झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को सफलता मिली. सिंहभूम सुरक्षित सीट से झारखंड पार्टी के मोहन सिंह पूर्ति विजयी हुये थे.झारखंड पार्टी ने 16 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे.
चौथे लोकसभा चुनाव की तरह इस साल हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अपना करिश्मा नहीं दिखा सके. मात्र एक निर्दलीय उम्मीदवार सीट निकालने में कामयाब रहे. खूंटी सुरक्षित सीट से नीरले ऐनम होरो फतह हासिल किया. चुनाव मैदान में 181 उम्मीदवार उतरे थे. दो सीटों को छोड़ कर बाकी 49 सीटों पर राष्ट्रीय पार्टियों का वर्चस्व रहा.
15 क्षेत्रीय पार्टियों ने उतारे उम्मीदवार: चुनाव मैदान में 15 क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़ा किये थे. क्षेत्रीय पार्टियों का जादू नहीं चल सका. केवल झारखंड पार्टी एक सीट पर कब्जा जमाने में सफल रही.
चुनाव में भारतीय क्रांति दल ने 14, फारवर्ड ब्लॉक तीन, जनता पार्टी चार, मुस्लिम लीग दो, हिंदुस्तान शोषित दल नौ, इंडियन सोशलिष्ट पार्टी एक, प्रोटेस्ट ब्लॉक आॅफ इंडियन, बिहार प्रांत हल झारखंड छह सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया. रिवोल्यूशनरी कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया एक, राम राज्य परिषद दो, रिवोल्यूशनरी सोशलिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया एक, शोषित दल बिहार चार, सोशलिष्ट पार्टी दो व सोशलिष्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया तीन सीट पर चुनाव लड़ी थी. राष्ट्रीय पार्टियों में सीपीएम के चार, प्रजा सोशलिष्ट पार्टी के 12 व स्वतंत्र पार्टी के तीन उम्मीदवार को कहीं जगह नहीं मिली.
पहली बार एनसीओ ने जीतीं तीन सीटें
चुनाव मैदान में कांग्रेस से अलग पहली बार उतरी राष्ट्रीय पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस (ऑर्गेनाइजेशन) को तीन सीटों पर सफलता मिली. बेगूसराय से श्यामनंदन मिश्रा, औरंगाबाद से सत्येंद्र नारायण सिन्हा व हाजीपुर से दिग्विजय नारायण सिंह सफल रहे. संयुक्त सोशलिष्ट पार्टी के शिवशंकर प्रसाद यादव खगड़िया व महाराजगंज से रामदेव सिंह चुनाव जीते. भारतीय जन संघ ने गया सुरक्षित से ईश्वर चौधरी व कटिहार से ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव सीट कब्जा करने में सफल रहे.
सीपीआइ पांच सीटों पर कामयाब रही. जमुई सुरक्षित से भोला मांझी, पटना से रामावतार शास्त्री, जहानाबाद से चंद्रशेखर सिन्हा, केसरिया से के एम मधुकर व जयनगर से भोगेंद्र झा चुनाव जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें