लूटपाट के दौरान गमछी और हाफ पैंट में थे अपराधी
पटना : अपराधियों के गिरोह ने 15 दिनों में एक के बाद एक कर चार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है. इस दौरान लाखों के गहने व नकदी अपने साथ ले गये है. 15 दिन पहले इस गिरोह ने न्यू बाइपास में एक प्रशासनिक अधिकारी के रिश्तेदार के आवास में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
इसके बाद यह गिरोह दस दिन शांत रहा और फिर कंकड़बाग व रामकृष्णा नगर इलाके में तीन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया. खास बात यह है कि एक ही गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने लूटपाट के बाद जब पीड़ितों का बयान लिया तो जानकारी मिली कि अपराधी 20 से 25 साल की उम्र के थे और उन लोगों ने हाफ पैंट व गमछी पहन रखी थी. जिसके कारण ये अपराधी मजदूर की शक्ल में थे. सभी लोगों ने उन अपराधियों का लगभग एक ही हुलिया बताया, जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि एक ही गिरोह ने सभी जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर अपराधियों का स्केच तैयार कर लिया है और उसे तमाम थाना पुलिस को सौंप दिया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. हालांकि रात हाेने के कारण अपराधियों की तस्वीर पुलिस को हाथ नहीं लग सकी है.
तीन हिरासत में, एक के पास से मिली विदेशी करेंसी
फिलहाल इस मामले में सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर, गोपालपुर, जक्कनपुर इलाके में छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. इसमें से एक युवक के पास से विदेशी करेंसी बरामद की गयी है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
एसएसपी ने एसआइटी के साथ की बैठक
एसएसपी गरिमा मलिक ने बुधवार को इस घटना के पर्दाफाश के लिए बनाये गये एसआइटी के सदस्यों के साथ बैठक की. एसआइटी का नेतृत्व राजेंद्र कुमार भील कर रहे हैं और इसमें कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर व रामकृष्णानगर के थानाध्यक्ष के साथ ही सदर एएसपी को शामिल किया गया है. एसएसपी ने इस कांड के अनुसंधान में हुए प्रगति कीसमीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.