17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एकता मंच देश को तोड़ने वाली शक्तियों को देगा मुंहतोड़ जवाब

पटना : कुछ विदेशी शक्तियां हमें आपस में लड़ाना चाहती हैं, लेकिन दलित मुस्लिम एकता मंच ऐसी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देगी. रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित इत्तेहाद कॉन्फ्रेंस एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दलित मुस्लिम एकता मंच के बिहार अध्यक्ष हाजी आलीम अंसारी ने आगे कहा कि देश की आजादी में […]

पटना : कुछ विदेशी शक्तियां हमें आपस में लड़ाना चाहती हैं, लेकिन दलित मुस्लिम एकता मंच ऐसी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देगी. रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित इत्तेहाद कॉन्फ्रेंस एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दलित मुस्लिम एकता मंच के बिहार अध्यक्ष हाजी आलीम अंसारी ने आगे कहा कि देश की आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
जिससे देश आजाद हुआ. बाबा भीमराव अंबेदकर ने देश को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया, किंतु आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. चुनाव में वोट पाने के लिए जाति और संप्रदाय के नाम पर लाेगों को बांटा जा रहा है ऐसी ताकतों को नाकाम करने के लिए एकजुट होकर उनका मुकाबला करने की जरूरत है.
इस अवसर पर दलित मुस्लिम एकता मंच के संरक्षक मो उसमान ने कहा कि मंच अति पिछड़ों और मुसलमानों को आबादी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने का प्रयास करेगा. इसके लिए मंच के कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करेंगे. दोपहर 11 बजे शुरू हुए सम्मेलन में एक हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए . इनमें पटना के साथ-साथ अररिया, किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, बांका, औरंगाबाद, कैमूर, दरभंगा, बरौनी, खगड़िया, आरा, जहानाबाद और नालंदा से आने वाले कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें