पटना एयरपोर्ट पर लैंड होंगे दर्जनों हेलीकॉप्टर पर पार्किंग की जगह नहीं
पटना : लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है. चुनाव प्रचार के लिए नेताओं को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टरों की आवाजाही भी अब पटना एयरपोर्ट पर शुरू हो जायेगी, पर इनके पार्किंग की अब तक व्यवस्था नहीं की गयी है.
पिछले चुनाव के दौरान इन्हें स्टेट हैंगर में खड़ा किया गया था, लेकिन अब उसकी स्थिति पार्किंग लायक नहीं है. उसेेे बनने में कम से कम 15-20 दिन और लगेगा. बिहटा एयरपोर्ट पर भी हेलिकॉप्टर के पार्किग की अब तक एयरफोर्स से इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में हेलीकॉप्टर पार्किंग एक बड़ी समस्या बनने वाली है.
एप्रन बनने के बाद भी 20-25 हेलिकॉप्टर ही हो सकेंगे पार्क : वर्तमान स्टेट हैंगर के एप्रन में प्रथम चरण में 6500 वर्गमीटर का पार्किंग बे बनाया जाना है, कंक्रीट ढलाई का काम जारी है लेकिन इसे पूरा होने में कम से कम 15-20 दिन और लगेगा.
इसके बन जाने के बाद भी यहां अधिकतम 15-20 हेलीकॉप्टर को लगाया जा सकेगा. फेज 2 और 3 के अंतर्गत भी 1500-1500 वर्ग मीटर का पार्किंग बे बनना है, लेकिन इनका निर्माण चुनाव के बाद ही पूरा होगा. अस्थायी प्रबंध के अंतर्गत इंडियन ऑयल डिपो के पास बिटुमिनस का एक पार्किंग बे बनाने का निर्णय हुआ है, जहां छह-सात हेलीकॉप्टरों को खड़ा किया जा सकेगा. लेकिन इसका निर्माण भी मध्य अप्रैल से पहले पूरा नहीं होगा.
एेेसे में चुनाव के पहले चरण में हेलीकॉप्टर की पार्किंग व्यवस्था करनी सबसे कठिन होगी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी केवल 20-25 हेलीकॉप्टरों को यहां पार्क किया जा सकेगा जबकि चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में इनकी संख्या बढ़ कर हर दिन 40-50 तक पहुंच जाती है.
छोटे डॉल्फिन से बड़े अगोस्टा हेलीकॉप्टर तक से होता चुनाव प्रचार : पिछले चुनाव के अांकड़ों को देखें तो पटना एयरपोर्ट पर हर दिन औसतन छोटे-बड़े 40-50 हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग हुई, जिनमें छोटे डॉल्फिन (छह सीट) हेलीकॉप्टर से लेकर बड़े अगोस्टा (12 सीट) हेलीकॉप्टर तक शामिल थे. इस बार भी ऐसी ही संभावना है.