पटना सिटी : पटना साहिब रेल पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है. नागरिकों के हत्थे चढ़े दोनों झपटमारों को मारपीट कर पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में अथमलगोला निवासी सैनिक रंजय कुमार ने पुलिस को बताया कि पटना साहिब पूर्वी केबिन के पास ट्रेन से जाने के क्रम में गेट के पास खड़ा था, उसी समय डंडा से हाथ पर प्रहार कर मोबाइल को नीचे गिरा दिया और लेकर फरार हो गये. दोनों की टोह में रविवार की सुबह से ही लगे थे. शाम को फिर दोनों पहुंचे, जहां पर पकड़ पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. जीआरपी थानाप्रभारी शकुंतला किस्कू ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों झपटमार से पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज होने पर जेल भेजा जायेगा.