मृतक धर्मवीर पूर्वी लोहानीपुर का रहनेवाला
डाउन राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस की घटना
खुसरूपुर : ट्रेन के गेट के पास इयरफोन से गाना सुनना युवक को महंगा पड़ा गया. युवक के हाथ से छिटक कर मोबाइल नीचे गिरने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में वह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कायमपुर रेल पोल संख्या 551/20 के पास शनिवार सुबह 13234 डाउन राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिर कर युवक की मौत हो गयी. हादसे की खबर लोगों ने स्टेशन प्रबंधक व रेल पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय धर्मवीर कुमार पिता दिलीप साव पूर्वी लोहानीपुर, पटना निवासी के रूप में हुई है. युवक के साथ उसके मामा कमलेश कुमार भी थे.
उन्होंने बताया कि हम दोनों राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन से सुबह राजगीर इंटरसिटी ट्रेन से बेना के फरीदा जा रहे थे. धर्मवीर ट्रेन के गेट के पास इयरफोन से गाना सुन रहा था, तभी उसका फोन गिर गया और उसे पकड़ने के दौरान वह लड़खड़ाकर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया.
ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत
फतुहा. पश्चिम रेलवे गुमटी पर ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षिक की मौत हो गयी. शिक्षिक की पहचान दनियावां प्रखंड के मकसुदपुर गांव निवासी रामकली देवी 65 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शिक्षिका रेलवे ट्रैक पार कर फतुहा बाजार आ रही थी तभी अप लाइन पर हिमगिरि एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी.
जहानाबाद : टीटीइ को बेटिकट यात्रियों ने पीटा
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड पर पटना-हटिया ट्रेन में शनिवार को टिकट जांच कर रहे टीटीइ दल के साथ बेटिकट यात्रियों ने मारपीट की. इस दौरान बेटिकट यात्रियों ने उनसे कागजात और कैश छीनने का भी प्रयास किया. टीटीइ ने जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतर अपनी जान बचायी. साथ ही इस घटना की लिखित शिकायत स्टेशन प्रबंधक से की. स्टेशन प्रबंधक को दिये गये शिकायती अावेदन में में टीटीइ मो दिलशाद अंसारी, पंकज कुमार सिन्हा, जीतलाल मंडल, करण कुमार, प्रमोद रजक, मनीष कुमार आदि ने उल्लेख किया है कि वे पटना-हटिया 18625 ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहे थे.
टिकट चेकिंग के दौरान बेटिकट यात्रियों ने उनलोगों के साथ मारपीट की. साथ ही कागजात एवं कैश छीनने का भी प्रयास किया. किसी प्रकार जान बचाकर वे लोग जहानाबाद में उतर गये और स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में आकर इसकी जानकारी दी.
पीड़ित सभी टीटीइ ने बताया कि उनके साथ कोई पुलिस बल नहीं था. जिससे यह घटना हुई. उपस्टेशन प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि टीटीइ ने उन्हें लिखित शिकायत की है कि टिकट जांच के दौरान पटना-हटिया ट्रेन में बेटिकट यात्रियों ने मारपीट की और कागजात व कैश छीनने का प्रयास किया.