Advertisement
सीबीआइ ने की चार से पूछताछ कई लोगों की तलाश अभी जारी
पटना : सृजन घोटाला की जांच सीबीआइ ने फिर से तेज कर दी है. पिछले कुछ दिनों के दौरान इस घोटाले से जुड़े कुछ ऐसे संदिग्ध लोगों से पूछताछ हुई है, जिनके नाम एफआइआर में नहीं हैं. इन लोगों को नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय में बुलाकर पूछताछ हुई है. तीन दिनों में चार लोगों […]
पटना : सृजन घोटाला की जांच सीबीआइ ने फिर से तेज कर दी है. पिछले कुछ दिनों के दौरान इस घोटाले से जुड़े कुछ ऐसे संदिग्ध लोगों से पूछताछ हुई है, जिनके नाम एफआइआर में नहीं हैं.
इन लोगों को नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय में बुलाकर पूछताछ हुई है. तीन दिनों में चार लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.
जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इन लोगों के बैंक खातों में दो-तीन लेयर या स्थानों से घूमते हुए पैसे ट्रांसफर हुए हैं. घोटालों के इन पैसों को सभी आरोपितों ने अलग-अलग तरीके से निवेश किया है. इनके निवेश की भी जांच चल रही है.
कुछ अन्य आरोपितों की भी तलाश भागलपुर समेत कुछ अन्य इलाकों में तेजी से चल रही है. इस मामले में पूछताछ करने के लिए करीब आधा दर्जन लोगों को सीबीआइ ने समन जारी कर हाजिर होने के लिए भी कहा है.
जयश्री ठाकुर ने बतायीं कई अहम बातें : इस मामले में गिरफ्तार बांका की तत्कालीन डीसीएलआर जयश्री ठाकुर से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आये हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास सृजन के जो पैसे आये थे, उसे कई लोगों को मोटरसाइकिल व जेवर खरीदने के दिये गये थे. करीब 15 लोगों को मोटरसाइकिल मिली थी. हालांकि, ये मोटरसाइकिलें अलग-अलग तारीखों में संबंधित लोगों ने अपने नामों से खरीदी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement