36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मैट्रिक की कॉपियों की जांच नौ मार्च से की जायेगी

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 (मैट्रिक परीक्षा) की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करने की तिथि अब 8 मार्च की जगह 9 मार्च कर दी है. जानकारी हो कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय, महासचिव सह […]

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 (मैट्रिक परीक्षा) की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करने की तिथि अब 8 मार्च की जगह 9 मार्च कर दी है.
जानकारी हो कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय, महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को अवगत कराया कि माध्यमिक विद्यालयों (शैक्षणिक वर्ष 2018-19) में नवम वर्ग की संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षा आठ मार्च तक संपन्न होनी है. शिक्षक इसे संपन्न कराने में लगे हैं.
मूल्यांकन आठ मार्च से होता है, तो नवम वर्ग की परीक्षा नहीं हो सकेगी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि आनंद किशोर ने इसे गंभीरता से लेते हुए मूल्यांकन कार्य को नौ मार्च से शुरू करने का आदेश दिया है.
मूल्यांकन सामग्री सेंटरों पर पहुंचायी गयी
बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की कॉपियां संबंधित मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचा दी हैं. केंद्रों में इसको लेकर तैयारी भी पूरी की जा चुकी है. डीइओ ऑफिस की देखरेख में यह कवायद सात मार्च तक पूरी कर दी गयी.
मूल्यांकन केंद्रों से जुड़े पदाधिकारियों को मूल्यांकन की बदली हुई तिथि की जानकारी नहीं थी. इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में सह परीक्षकों की अनुपस्थिति के चलते मैट्रिक में खास तैयारी की गयी है. वैकल्पिक शिक्षकों के प्रबंध के लिए मैकेनिज्म बनाया गया है.
सह परीक्षकों को मौका : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में उदासीनता बरत रहे परीक्षकों को बिहार बोर्ड ने मौका दिया है. बोर्ड ने कहा कि जिन सह परीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है, को बिहार बोर्ड ने पेशकश की है कि वे आज मूल्यांकन कार्य में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर वापस लेने की अनुशंसा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें