23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चीनी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा किसानों को मिलेंगे उन्नत बीज

पटना : राज्य में चीनी उत्पादन में हुई बढ़ोतरी से राज्य सरकार उत्साहित है. राज्य सरकार ने गन्ना उद्योग को और बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. अभी राज्य में 11 चीनी मिलें चालू हैं. इसमें नौ निजी और दो सार्वजनिक क्षेत्र में हैं. राज्य में चीनी उत्पादन को और बढ़ाने के लिए सरकार गन्ना […]

पटना : राज्य में चीनी उत्पादन में हुई बढ़ोतरी से राज्य सरकार उत्साहित है. राज्य सरकार ने गन्ना उद्योग को और बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. अभी राज्य में 11 चीनी मिलें चालू हैं. इसमें नौ निजी और दो सार्वजनिक क्षेत्र में हैं. राज्य में चीनी उत्पादन को और बढ़ाने के लिए सरकार गन्ना उत्पादक किसानों को उत्तम किस्म का बीज उपलब्ध करायेगी. राज्य में साल 2017-18 में 71.54 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था . इसके पीछे के साल 2016-17 में राज्य में 52.48 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था.
पिछले साल पेराई सीजन में औसतन चीनी मिल 125 दिनों तक चालू रहीं. गन्ना उद्योग विभाग का प्रयास है कि पेराई सीजन में मिल पूरी क्षमता के अनुसार चले.
पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने बैठक कर अधिकारियों से कहा था कि राज्य में गन्ने की खेती का रकबा बढ़ाने और किसानों को उन्नत किस्म का आधार बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. बैठक में गन्ना मिलों ने सात हजार क्विंटल आधार बीज भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था ताकि बेहतर किस्म की बीज तैयार हो सके. अच्छी किस्म के गन्ना से बेहतर चीनी का उत्पादन होता है.
16 किस्मों के गन्ना के बीज की हुई पहचान
सरकार ने 16 किस्मों के बीज को चिह्नित किया है. एससी-एसटी किसानों को सरकार इन किस्मों की बीज की खरीद पर 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान भी दे रही है.
आधार बीज के उत्पादन के लिए सरकार चीनी मिलों को प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपये का अनुदान देती है. सरकार पौधा रक्षक रसायन की खरीद के लिए भी दो हजार रुपये का अनुदान देती है. इसके अलावा सरकार चीनी मिलों को राहत देते हुए खरीद कर हटा ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें