28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम में बदलाव के साथ ही बढ़ा स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 72 मरीज मिले

पटना : मौसम में बदलाव के साथ ही स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शहर में एक सप्ताह के अंदर 24 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जबकि पूरे पटना जिले में एक महीने के अंदर 72 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. प्राइवेट अस्पताल के मरीजों को […]

पटना : मौसम में बदलाव के साथ ही स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शहर में एक सप्ताह के अंदर 24 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जबकि पूरे पटना जिले में एक महीने के अंदर 72 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. प्राइवेट अस्पताल के मरीजों को जोड़ा जाये, तो संख्या और बढ़ सकती है.
शहर में सिर्फ पीएमसीएच व अगमकुआं संक्रामक रोग अस्पताल में ही 10 बेडों के स्पेशल वार्ड में इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. छोटे सरकारी अस्पतालों में शामिल गार्डिनर रोड, गर्दनीबाग, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, राजेंद्र नेत्रालय जैसे अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीज इलाज कराने तो आ रहे हैं, लेकिन उनका उपचार नहीं किया जा रहा है.
प्राइवेट अस्पतालों में मरीज
आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व छोटे अस्पतालों में स्वाइन फ्लू का इलाज नहीं होने के कारण मरीज प्राइवेट अस्पताल जा रहे हैं. जहां, मरीजों को करीब एक से सवा लाख तक खर्च करने पड़ रहे हैं. फिर मर्ज बिगड़ने के बाद उन्हें संक्रामक रोग अस्पताल भी रेफर कर दिया जाता है. निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले अब तक करीब पांच मरीज पीएमसीएच में आ चुके हैं.
लाइलाज नहीं है बीमारी : पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग के डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू लाइलाज नहीं है. 100 डिग्री से ज्यादा बुखार, सांस लेने में तकलीफ, नाक से पानी बहना, भूख न लगना, गले में जलन और दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में सूजन, उल्टी और डायरिया इसके लक्षण हैं.
रखें ये सावधानियां : n खांसते-छींकते समय टिशू पेपर से मुंह को कवर रखें n बाहर से आकर हाथों को साबुन से धोएं n स्वाइन फ्लू के लक्षण हों, तो मास्क पहनें, संभव हो तो घर में ही रहें n मरीज से हाथ मिलाने से बचें
पीएमसीएच में अलग से 10 बेडों का स्वाइन फ्लू वार्ड बनाया गया है. वहीं निजी अस्पताल से भी मरीज यहां आते हैं, जिनको भर्ती कर इलाज किया जाता है.
डॉ राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें