22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना निगम बजट : निगम बोर्ड की बैठक में 2019-20 के लिए बजट पेश

4428 करोड़ का बजट हुआ पास पटना : मंगलवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4428 करोड़ का बजट प्रारूप प्रस्तुत किया गया. बजट प्रारूप प्रस्तुत करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में निगम को 4428 करोड़ आय की […]

4428 करोड़ का बजट हुआ पास
पटना : मंगलवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4428 करोड़ का बजट प्रारूप प्रस्तुत किया गया. बजट प्रारूप प्रस्तुत करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में निगम को 4428 करोड़ आय की अनुमान है. इसमें 4064 करोड़ रुपये किफायती आवास, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आधारभूत संरचनाएं, ठोस कचरा प्रबंधन, नागरिक सुविधाओं के साथ साथ रैन बसेरा, वेडिंग जोन, पार्षद फंड, जलापूर्ति आदि योजनाओं पर खर्च किये जायेंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि सदन में बजट पारित हो जाता है, तो एक अप्रैल से लागू हो जायेगा. जहां तक फंड की बात हैं, तो निगम के पास राशि की कोई कमी नहीं है.
आधारभूत संरचनाओं पर खर्च होंगे 1790 करोड़
निगम बजट में आधारभूत संरचनाओं पर 1790 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. आधारभूत संरचनाओं में मुख्यमंत्री नाली-गली, कॉलोनी स्मार्ट रोड, जलापूर्ति योजना, स्ट्रीट लाइट, प्लास्टिक प्रसंस्करण संयंत्र आदि हैं.
बुकिंग से निगम को होगी 1836 करोड़ की आमदनी : बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि बजट में निगम की आमदनी का दायरा भी बढ़ाया गया है. लेकिन, आगामी वित्तीय वर्ष में पांच लाख मकानों से 305 करोड़ टैक्स वसूलने का लक्ष्य निर्धारित है. कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनेगा. करीब 1836.54 करोड़ राजस्व प्राप्ति का अनुमान है. बजट में पार्षद फंड दो-दो करोड़ रुपये किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि बजट पारित होने पर एक अप्रैल से लागू हो जायेगा.
तेजी से होगा विकास
पार्षदों को दो-दो करोड़ दिये गये हैं, जो अनुशंसा कर योजना पूरा करा सकेंगे. अब एक वार्ड में पांच करोड़ रुपये का राशि बजट में प्रावधान किया हैं. इससे निगम क्षेत्र की आधारभूत विकास तेजी से बेहतर किया जा सकेगा.
सीता साहू, मेयर, नगर निगम
पूरी होंगी योजनाएं
बजट की नौ फीसदी राशि ही स्थापना व प्रशासनिक मद में खर्च करने का प्रावधान किया हैं. साथ ही बजट में उन्हीं योजनाओं को शामिल किया गया है, जिन्हें हर हाल में पूरा किया जायेगा.
अनुपम कुमार सुमन, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें