Advertisement
पटना : रिपोर्ट पर बालश्रम मुक्त होगा जिला, गलत रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
पटना : बिहार में बच्चों से बालश्रम कराने वालों से सरकार सख्ती से निबटेगी. हर जिले के पदाधिकारियों को फिल्ड विजिट करना है. जहां से बाल शरमिक पकड़े जायेंगे, वहां से प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजनी है. इसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक उन जिलों को बालश्रम से मुक्त कराया जायेगा. रिपोर्ट की जांच […]
पटना : बिहार में बच्चों से बालश्रम कराने वालों से सरकार सख्ती से निबटेगी. हर जिले के पदाधिकारियों को फिल्ड विजिट करना है. जहां से बाल शरमिक पकड़े जायेंगे, वहां से प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजनी है. इसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक उन जिलों को बालश्रम से मुक्त कराया जायेगा. रिपोर्ट की जांच के लिए विभागीय स्तर पर बनी टीम भी रैंडम उन जगहों पर छापेमारी करेगी, जहां पदाधिकारियों के मुताबिक एक भी बालश्रमिक नहीं हैं.
बालश्रमिकों को मुक्त कराने के बाद बच्चों को कौशल विकास कराने, बेहतर शिक्षा दिलाने एवं बालश्रमिकों के लिए नियमित सर्वेक्षण कराया जायेगा. इसके लिए अधिकारी आम लोगों से अपील करेंगे कि बालश्रमिक काम करते मिले, तो कम से कम उसकी सूचना निश्चित रूप से संबंधित ऑफिस, एजेंसी व पुलिस को दें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement