25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प रैली में बोले पीएम मोदी, मैं रास्ते बना रहा हूं और विरोधी मुझे ही रास्ते से हटाने में लगे हैं

पटना : लोकसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ संकल्प रैली की शुरुआत हुई. एनडीए के सभी नेताओं ने एक साथ 40 सीटों पर जीत का भरोसा जताया. रामविलास पासवान, सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने यहां मौजूद जनसमूह से जीत का आशीर्वाद मांगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर जवानों को नमन […]

पटना : लोकसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ संकल्प रैली की शुरुआत हुई. एनडीए के सभी नेताओं ने एक साथ 40 सीटों पर जीत का भरोसा जताया. रामविलास पासवान, सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने यहां मौजूद जनसमूह से जीत का आशीर्वाद मांगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर जवानों को नमन किया.
पीएम मोदी ने विकास की पंचधारा का जिक्र करते हुए कहा, बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन जन की सुनवाई सुनिश्चित हो. नीतीश कुमार ने गांधी के उस कथन का जिक्र किया जिसमें सात समाजिक पाप का जिक्र है. काम के बिना धन, विवेक के बिना सुख, चरित्र के बिना ज्ञान , नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विकास, त्याग के बिना पूजा. को सामाजिक पाप माना गया है. इस मंच से सुशील और रामविवास पासवलान ने भी जीक का संकल्प लिया.पढ़ें किसने क्या कहा…
प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी
अपने संबोधन की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने तीन बार भारत माता की जय का नारा लगवाया. पराक्रमी भारत के लिए , विजयी भारत के लिए और वीर जवानों के लिए पीएम मोदी ने नारा लगाया. पीएम मोदी ने भोजपुरी, मैथली भाषा में बिहार की धरती को नमन किया. पीएम मोदी ने कई महापुरुषों का नाम लिया. उन शहीदों को याद किया जो बिहार के थे उन्हें नमन किया.
शहीदों को नमन
पीएम मोदी ने कहा, शहीदोें के परिवार वालों के साथ पूरा देश खड़ा है. बिहार की संतान बिंदेश्वर पाठक को गांधी शांति पुरस्कार के लिए बधाई देता हूं. इन्होंने गांधी के अभियान को आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी जयंति तक स्वच्छता को लेकर जो लक्ष्य रखा है मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं. आज स्वंय वरुण देवता भी हमारे संकल्प को आशीर्वाद देने आये हैं. आपके प्रधानसेवक होने के नाते कई बार बिहार आने का मौका मिला है. आज खुशी होती है कि नीतीश कुमार जैसे शालीन, कर्मठ और मेहनती ने बिहार को पुराने दौर से बाहर निकालकर नयी दिशा है. आज बिहार के युवाओं में वह समार्थ्य नजर आ रहा है. नीतीश और सुशील जी की जोड़ी ने शानदार काम किया है. बिहार और केंद्र में भी एनडीए होने की वजह से तेजी मिली है. यहां मेट्रो का काम भी शुरू हो चुका है. अब पाइप के माध्यम से सस्ती और अच्छी गैस भी मिलने लगेगी.
बिहार में विकास हो रहा है
पीएम मोदी ने इस बदलाव के लिए नीतीश और सुशील कुमार मोदी के साथ एनडीए की टीम को बधाई देते हुए कहा, बिहार को अपराध से मुक्त कराने का संकल्प लेकर उसे बाहर निकाला यह प्रशंसा के लायक है. बिहार ने जिस रफ्तार में विकास हासिल की है यह और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने प्रयास किया है. बिहार में विकास इंफास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है, एम्स मेडिकल कॉलेज, आईआईएम समेत उच्च संस्थान खोले जा रहे हैं.
नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण हो रहा है. नये फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे की पुरानी व्यवस्था में सुधार किया गया है. उनका बिजलीकरण हो रहा है. पटना जंक्शन को नये रंग रूप में आप देख रहे हैं. सड़क के साथ हवाई यात्रा को सुगम बनाया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट का आधुनिक किया जा रहा है. अब तो गंगा के माध्यम से भी देश के उद्यम को जोड़ने का काम चल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, परिवहरण के साथ बिजली पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सौभाग्य योजना के तहत हर गरीब के घर में मुफ्त बिजली देने की कोशिश है. नीतीश जी हर घर में बिजली पहुंचाने में लगे हैं. आज बरौनी के खाद कारखाने जैसे उद्योग शुरू हो पा रहे हैं. बिहार में युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. इन सबसे बिहार में एक बेहतर वातारण बना है.
उद्योग और अन्नदाता दोनों का ध्यान
उद्योग के साथ अन्नदाता के लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि जमीन पर उतर गयी है. बिहार के डेढ़ करोड़ किसानों समेत देश के 12 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. देश के वैसे किसान जिनके पांच एकड़ से कम जमीन है उन्हें बैंक खाते के माध्यम से सीधी मदद मिलेगी. प्रति वर्ष 75 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में जमा होंगे. अब उन्हें बीज, खाद के लिए कर्ज नहीं मांगना होगा. साथियों चारे के नाम पर क्या क्या हुआ यह बिहार के लोग बहुत बेहतर जानते हैं. ये जो लूट खसोट, बेनामी पोप्रर्टी, बिहार की राजनीति में सामान्य हो चुकी थी इसे बंद करने की हमने हिम्मत दिखायी है. गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई पर जो अपनी दुकान चला रहे थे वह चौकीदार से परेशान हैं. इसलिए चौकीदार को गाली देने की प्रतिस्पर्धा चल रही है. आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है. सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की देश पर बूरी नजर डालने वालों के सामने आपका यह चौकीदार दिवार बनकर खड़ा है.
मजबूत सरकार फैसला ले रही है
पीएम मोदी ने कहा, देश की सुरक्षा , गरीबों के हित के लिए फैसले डंके की चोट पर लिये जा रहे हैं आगे भी लिये जायेंगे. बीते पांच सालों में एनडीए की सरकार ने बदलाव लाने का काम किया यह अभूतपूर्व है. एनडीए की सरकार ने करीब पचास करोड़ गरीबों को पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज दिया है. लगभग 35 करोड़ लोगों के खाते खुलवाये. 21 करोड़ लोगोंको इलाज का कवच दिया. तीन करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के साथियों आयकर में छूट दी. डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को अटल पेंशन से जोड़ा है. गरीब स्वर्ण को 10 फीसद आरक्षण का काम भी एनडीए की सरकार ने दिया है. यह जितनी भी उपलब्धी है यह तभी संभव हो सका है क्योंकि आपने मजबूत एनडीए को चुना.
2014 से लेकर अबतक बुनियाद खड़ी हुई अब मजबूत भारत बनेगा
पीएम मोदी ने साल 2014 से लेकर अबतक के समय को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का बताया. 2019 को जरूरतों को पूरा करने था अब आगे का समय देश को 21वीं सदी में नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का है. पिछले पांच वर्षों में मजबूत नींव एनडीए ने बनाया है. अब इस नये नींव पर नये भारत का निर्माण हो. देश में अगर महामिलावट वाली सरकार होती तो ना फैसले होते ना गरीबों का कल्याण होता. इनकी प्रति अपना विकास करने की है. देश के विकास की नहीं
कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने पुरानी बातें याद कराते हुए कहा, अटल जी ने अकने योजना शुरू की. सड़क, हाइवे का निर्माण सर्वशिक्षा अभियान. कांग्रेस और उनके साथी सरकार में आये तो सारे काम की रफ्तार धीमी थी. नीतीश जी रेल मंत्री के तौर पर उन्होंने कितना कुछ किया. उनकी शुरू की गयी योजना को भी 10 सालों तक आगे नहीं बढ़ने दिया. गंगा पर रेलपुल का निर्माण का काम शुरू हुआ था 2014 के बाद हमने काम में तेजी लायी और मैंने उनका उद्धाटन किया. महामिलावट के घटक अपने लिये जीते हैं.
पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र
जब हमारे देश की सेना आतंक को कुचलने में जुटी है सीमा के भीतर हो या सीमा के पास आतंक पर प्रहार करने में लगे हैं. ऐसे में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या – क्या कर रहे हैं. देश के आवाज को , सेना के हौसलों को बुलंद करने के बजाय ऐसी बातें कर रहे हैं जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं. पाकिस्तान में टीवी पर उनकी बातें दिखाकर पाक में तालियां बज रही है. जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ बात करने की जरूरत थी तब 21 पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करने के लिए जमा हुई. देश उनके इस कृत्य को माफ नहीं करेगा. क्या ऐसे समय पाकिस्तान खुश हो ऐसी भाषा बोलनी चाहिए, क्या यह शोभा देते है.
पीएम मोदी ने वीर जवानों की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा, हमारे जवानों ने आतंक पर प्रहार किया और कांग्रेस और उनके सहयोगी दल से जानना चाहता हूं वह क्यों हमारे जवानों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं. कांग्रेस औऱ उनके सहयोगी दल के नेता ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं जिससे देश के दुश्मनों को फायदा हो रहा है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का जो रवैया था वह देश देख चुका है. देश अब आगे बढ़ रहा है. अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता चुन- चुन कर हिसाब लेता है.
बोले पीएम मोदी, सऊदी अरब जेल में बंद भारतीय को छोड़ेगा और हज का कोटा दो लाख बढ़ा
दुनिया में कहां, किससे कैसे बात करनी है उसका देश अनुभव कर रहा है. हाल में ही इस्लामिक देश की कॉन्फ्रेंस में भारत को सम्मान के साथ बुलाया गया. हमारी बात सुनी गयी यह 50 साल बाद हुआ है. हाल में ही साऊदी अरब में वहां क्राउन प्रिंस भारत आये थे. मैंने बातों में बातों में कहा, हिंदुस्तान में आर्थिक विकास हो रहा है. मैंने कहा, उनकी मन में नयी इच्छा जगती है. मैंने कहा, हज के लिए कोटा बढ़ाने के लिए कहा तो इसे दो लाख कर दिया. यहां भारत की आवाज सुनी जा रही है.
मैंने क्राउन प्रिंस से कहा, भारत के नौजवान साऊदी में रोजी रोटी- कमाने जाते हैं. ज्यादातर मुसलमान भाई होते हैं. उनसे छोटी गलती हो जाती है उन्हें कानून का पता नहीं होता मैंने कहा, जल्द केस चले उन्होंने शाम तक का वक्त लिया और राष्ट्रपति भवन में कहा, आप मिठाई खा लो साऊदी की जेल में 850 लोग थे उन्हें छोड़ने का फैसला ले लिया. मैं उन्हें हद्रय से धन्यवाद देता हूं. यह मजबूत होते रिश्तों का उदाहरण है. पहले कांग्रेस और उसके साथियों ने किस तरह देश चलाया है इससे आप समझ सकते हैं. ऐसे लोगों को देश भलि भांति यह देश पहचान गया है. आपको इससे गर्व होता है कि नहीं. इन 50 सालों में ज्यादातर समय कांग्रसे और सहयोगी दलों की सरकार रही है. क्यों यह भारत की बुलंद आवाज दुनिया के मंच पर नहीं रख पाये. हमारी प्राथमिकता है आतंकवाद खत्म करना उनका लक्ष्य है मोदी को खत्म करना. मैं दिन रात एक कर रहा है रास्ते बना रहा हूं मुझे ही रास्ते से हटाने में लगे हैं.
नीतीश कुमार ( बिहार, मुख्यमंत्री)
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. अभी देश में जो घटना घटी आतंकियों ने किया हमारे वीर जवान शहीद हुए. केंद्र सरकार ने जिस तरह सेना को अधिकार दिया, जिम्मेदारी दी. आज पूरे देश में आतंक के खिलाफ एकजुट हो गये हैं. जिस तरह से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई हो रही है देश को सलाम करता हूं. हमारे सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए. बिहार के जवान भी शहीद हुए मैं सभी जवानों को नमन करता हूं. आतंक पर कार्रवाई के दौरान हमारे विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा गया 60 घंटे के भीतर पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा.
आतंकवाद से किसी तरह का समझौता नहीं होगा मुझे पूरा विश्वास है. केंद्र में रहते हुए पीएम मोदी ने जो काम किया है लोग उसकी चर्चा करते हैं. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबों को गैस मिला. एलपीजी कनेक्शन मिलने से पर्यावरण बेहतर हुआ गरीब महिलाओं को लाभ मिला इसके लिए आपको बधाई देता हूं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इलाज के लिए चलाये जा रही योजना की तारीफ की उन्होंने कहा, एक करोड़ 60 लाख लोगों को बिहार में इसका लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने किसानों की भी चिंता की उन्हें दो हजार रुपये पहली किस्त के रूप में मिलने लगी है इसके लिए भी बधाई देता हूं. बिहार के हित के लिए हम दोबारा अपने साथ आयें हैं. बिहार के विकास के लिए केंद्र का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

बिहार में अच्छी सड़कों के लिए काम हो रहा है गांव की सड़कों कोे शहर से जोड़ा जा रहा है. हर गांव के अंदर पक्की गली और नाली का निर्माण हो रहा है. हर घर में नल का जल उपलब्ध हो रहा है. नीतीश ने इस मंच से स्वच्छ भारत योजना की तारीफ की और कहा, बिहार भी स्वच्छ लोहिया अभियान चलाया जा रहा है हमारा भी संकल्प है कि हम घर – घर शौचालय का काम पूरा कर देंगे. महिलाओं को 35 फीसद का आरक्षण देना शुरू कर दिया. बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को पंचायती राज सस्था और नगर निकाय में 50 फीसद आरक्षण दिया है.

नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करते रहे हैं. युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं. एक – एक काम के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. बिहार एक पिछड़ा राज्य है सभी जानते हैं हम मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. विकास का दर 2009 से दो अंकों में चल रहा है. हम अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हैं कि 2017 में सबसे ज्यादा विकास दर हुआ. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा, आर्थिक आधार पर आपने गरीब स्वर्ण को 10 फीसद आरक्षण दिया . हमने बिहार में उसे लागू कर दिया. राजस्व विभाग की नियुक्ति में उसे लागू कर दिया. हमने महसूस किया कि 60 वर्ष से अधिक लोगों को वृद्धा पेंशन के लिए एक अलग योजना बनायी और सबको लाभ देंगे. इस पर एक मार्च से हमने काम शुरू कर दिया है. 1 अप्रैल 2019 से 60 साल से ऊपर के लोगों को पेंशन मिलेगा परिवार में उनकी इज्जत बढ़ेगीबिहार में सूखा होने पर भी अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा, हम सभी को एकजुट रहना है कोई किसी धर्म को मानता हो हमें अपसी सद्भभाव रखना है. हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे हैं. बापू ने सात समाजिक पाप का जिक्र किया.काम के बिना धन, विवेक के बिना सुख, चरित्र के बिना ज्ञान , नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विकास, त्याग के बिना पूजा. इन सात बातों को ध्यान रखना चाहिए. गांधी जी ने कहा था मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. कुछ लोग कटुता फैलाना चाहते हैं हम उनके खिलाफ खड़ेंगे. आज संकल्प रैली है आज संकल्प है कि आपकी सेवा करना ही हमारा धर्म है. हम आप सब की सेवा करेंगे सबको आगे बढ़ायेंगे.
नीतीश ने पुराने दिनों को याद कराते हुए कहा, याद कीजिए बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी. आज बिजली की खपत 5200 मेगावाट से भी ज्यादा है. बच्चे अंधेरे के कारण बाहर नहीं निकल पाते थे. मां बाप बच्चों को भूत का डर दिखाते थे. हमने यह स्थिति पैदा की है कि अंधेरे का भूत भाग गया है.
लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष- रामविलास पासवान
रामविलास पासवान ने कहा मुझे अमेठी की रैली में भी जाना है इसलिए ज्यादा वक्त नहीं लूंगा. मैं बिहार की पावन भूमि पर जहां अनगिनत लोकप्रिय नेता हुए हैं इस धरती पर पीएम का स्वागत करते हैं. यह जनसमूह इतना उत्साहित है इसका अंदाजा हमें है हम जब हाजीपुर में घूम रहे थे तो हमें इस उत्साह का पता चल रहा था आपने पहली बार जब लोकतंत्र के मंदिर पर कदम रखा था प्रणाम किया.
आज हमें खुशी है कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ आपने पांच सालों में करके दिखा दिया. पांच साल में डेढ़ करोड़ घर बन चुका है. 2022 तक हर गरीब को पक्का मान मिलेगा. आज घरों में शौचालय है. गोयठा और लकड़ी के धुएं से आंख खराब होता था आपने सभी गरीबों को गैस कनेक्शन दिया. बिजली घर – धर तक पहुंचायी.
रामविलास ने कहा, पीएम मोदी ने एम्स की संख्या बढ़ायी. हाजीपुर में दो हजार से ज्यादा लोगों को गोल्डेन कार्ड दिया अस्पताल में सीधे आपका पैसा पहुंचता है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें पहली किस्त मिल चुकी है. एमएसपी डेढ़ गुणा कर दी गयी. आयकर में छूट साढ़े छह लाख कर दिया गया है. मुद्रा लोन की सुविधा है उन्हें बगैर किसी जमानत के पैसा मिल रहा है. हर दिन 133 किमी की रफ्तार से सड़क बन रहा है. डाकघर में बैंक की सुविधा दी गयी. पासपोर्ट आप जिला स्तर पर भी बनवा सकते हैं.
रामविलास ने कहा हमारा पहला मुद्दा था सामाजिक न्याय हमारे दलित वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने कानून पास किया. पिछड़ी जाति के लोग मंडल कमीशन लागू हुआ लेकिन पिछड़़े वर्ग के लोगों के लिए संवैधानिक दर्जा दिया. पीएम मोदी ने सबको बराबर पर बनाये रखने के लिए 10 फीसद स्वर्ण आरक्षण दिया. पीएम ने कहा, दलित का अधिकार नहीं कटेगा , पिछड़े वर्ग का अधिकार नहीं कटेगा. कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कुंभ में जाकर स्नान किया और पहला काम किया सफाई कर्मचारियों के पांव पखारने का काम किया.
रामविलास ने संकल्प रैली से जनता को संबोधित करते हुए कहा, युद्ध का समय आ गया है हमने बुलेट और वैलेट दोनों की लड़ाई लड़ी है हम जीतेंगे और दोबारा आपको प्रधानमंत्री बनायेंगे
सुशील मोदी- उपमुख्यमंत्री (बिहार)

सुशील मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा, मैं आतंकवाद पर प्रहार करने वाले प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं. पांच करोड़ घर में शौचालय, छह करोड़ के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने वाले पीएम का अभिनंदन करता हूं. हमारा प्रधानमंत्री गरीबों का भी ध्यान रखता है और सर्जिकल स्ट्राइक भी करना चानता है. प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं क्योंकि वह युद्ध भी जानता है और शांति भी समझता हूं.

मैं एक ऐसे प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं जो गरीब स्वर्ण को आरक्षण और किसानों के खाते में सहायता डालते हैं. 2019 में नीतीश और रामविलास जी के साथ मिलकर फिर एक बार इन्हें प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे. दस गीदड़ मिलकर शेर का मुकाबला नहीं कर पायेंगे. बिहार की जनता सभी 40 सीटों पर समर्थन देकर विजयी भव : का आशीर्वाद देगी. बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को जीतायें और पीएम मोदी को पीएम बनाये
मेरा देश मेरी जान है
मेरा गर्व है अभिमान है
और यह अभिमान जिंदा है क्योंकि सीमा पर जवान है
मेरे देश के जवान तुझको शत- शत प्रणाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत शॉल देकर किया. गठबंधन के तीनों बड़े नेता और राज्य के प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर पीएम का स्वागत किया. इस मौके पर जनता की तरफ से मोदी – मोदी के नारे सुनाये दे रहे थे. नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं.
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत राज्यपाल लालजी टंडन ने किया. अबतक के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी के पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी रैली में महत्वपूर्ण वक्ता होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें