36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दिल्ली पुलिस बनकर समस्तीपुर के व्यवसायी से ठग लिये 1.90 लाख

पटना : कदमकुआं थाने के बाकरगंज में समस्तीपुर के व्यवसायी संजीत कुमार व उनके सहयोग विजेंद्र कुमार को दिल्ली पुलिस होने का दावा करते हुए डांट-डपट की और एक लाख 90 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. यह घटना संजीत के साथ 28 जनवरी को दोपहर में घटित हुई. संजीत कुमार का दुकान समस्तीपुर के […]

पटना : कदमकुआं थाने के बाकरगंज में समस्तीपुर के व्यवसायी संजीत कुमार व उनके सहयोग विजेंद्र कुमार को दिल्ली पुलिस होने का दावा करते हुए डांट-डपट की और एक लाख 90 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. यह घटना संजीत के साथ 28 जनवरी को दोपहर में घटित हुई. संजीत कुमार का दुकान समस्तीपुर के ताजपुर के मोरवा बाजार में है.
अपने आप को बताया दिल्ली पुलिस और कहा, पटना में घुस आये हैं आतंकी : वे पटना के बाकरगंज में सामान लेने के लिए आये हुए थे. इसी दौरान दो युवक उनके पास पहुंचे और अपने आप को दिल्ली पुलिस बताया और कहा कि पटना में आतंकवादी घुस आये हैं. इसके बाद संजीत का बैग चेक करने लगे.
बैग से एक लाख 90 हजार रुपया निकाल लिया और फिर उनकी मुंह सूंघ कर डराया कि इसने शराब पी रखी है. इसके बाद एक डायरी में हस्ताक्षर कराया और पैसे लेकर निकल गये. व्यवसायी को जब तक कुछ समझ में आता, तब तक वे दोनों पैसे लेकर गायब हो गये. संजीत ने कदमकुआं थाना पुलिस को लिखित शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है और उस इलाके के सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है.
व्यवसायी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों अचानक पहुंचे और अपने आप को दिल्ली पुलिस बता कर एक लाख 90 हजार लेकर भाग गये. उक्त पैसे पटना में सामान खरीदने के लिए लाये थे. विदित हो कि पूर्व में भी जालसाज बिहार पुलिस, सीबीआइ आदि बन कर बाकरगंज इलाके में ठगी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें