Advertisement
पटना : कमरे में मिला दुकानदार का शव
सड़ा- गला था, दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों ने बुलाया पुलिस को पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां में अशोक राजपथ पर कृष्णा टाकिज के समीप में स्थित घर के कमरा से शनिवार को पुलिस ने बर्तन दुकानदार का शव सड़ा-गला अवस्था में बरामद किया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के […]
सड़ा- गला था, दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों ने बुलाया पुलिस को
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां में अशोक राजपथ पर कृष्णा टाकिज के समीप में स्थित घर के कमरा से शनिवार को पुलिस ने बर्तन दुकानदार का शव सड़ा-गला अवस्था में बरामद किया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.
पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने बताया कि कांसा -पीतल के बर्तन का कारोबार करने वाले 55 वर्षीय राजकुमार कसेरा का सड़क किनारे ही मकान है, जबकि चौक थाना क्षेत्र में घघा गली के समीप में उसकी कांसा-पीतल के बर्तन की दुकान है
घर मेंं राजकुमार कसेरा विक्षिप्त बहन के साथ अकेले रहता था. शनिवार को जब शव का दुर्गंध सड़क पर फैलने लगा, तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से दरवाजा बंद होने की स्थिति में सड़क की ओर सीढ़ी लगा कर बाहरी छज्जे से सटे कमरे दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया. इसके बाद पुलिस ने उसका शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार शव पूरी तरह से सड़ गल गया था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि कारोबारी की मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकुमार पटेल के छोटे भाई उमाशंकर की मौत करीब एक साल पहले बीमारी से हुई थी, जबकि विक्षिप्त एक बहन भी काफी दिनों से लापता है. दुकान भी कई दिनों से बंद थी. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में परिवार में कोई बताने वाला नहीं है. अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच -पड़ताल आरंभ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement