27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली की तैयारी में रालोसपा नेताओं ने भी ताकत झोंकी

पटना. संकल्प रैली की तैयारी में रालोसपा (ललन गुट) के नेताओं ने ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक ललन पासवान विभिन्न जिलों में कैंप कर रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मनोज लाल दास ’मनु’ ने बताया कि रैली में दो मार्च से ही लोग आना शुरू कर देंगे. दारोगा प्रसाद राय […]

पटना. संकल्प रैली की तैयारी में रालोसपा (ललन गुट) के नेताओं ने ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक ललन पासवान विभिन्न जिलों में कैंप कर रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मनोज लाल दास ’मनु’ ने बताया कि रैली में दो मार्च से ही लोग आना शुरू कर देंगे. दारोगा प्रसाद राय पथ के भारत सेवक समाज सभागार, डी ब्लॉक में संजीव श्याम सिंह, सी ब्लॉक में प्रदेश अध्यक्ष विधायक सुधांशु शेखर, पाटलिपुत्र में डॉ रजनीश रंजन, बेली रोड में निलिमा सिन्हा, बहादुरपुर में अजय सिंह गुड्डु द्वारा रैली में आने वाले लोगा के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की गयी है.
जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ ने इलाज के लिए की खास तैयारी : संकल्प रैली को लेकर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ ने आमलोगों के इलाज के लिए खास तैयारी की है. प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने बताया कि जदयू प्रदेश कार्यालय में मुख्य चिकित्सा केंद्र होगा. प्रकोष्ठ की तरफ से लोगों के ठहराव कैंप से लेकर सभास्थल तक आकस्मिक दवाओं के साथ पंद्रह टीम एम्बुलेंस के साथ सक्रिय रहेगी. जदयू के प्रदेश कार्यालय में दो मार्च को दोपहर बाद से ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. तैयारियों को लेकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें