पटना : पटना यूनिवर्सिटी यूजीसी ने नये नियम को अब तक लागू नहीं कर पायी है. यूजीसी ने प्रोवेशन पीरियड को एक साल कर दिया है, जबकि पहले प्रोवेशन पीरियड दो साल का हुआ करता था. लेकिन अब तक पीयू पूराने नियम को ही कायम रखी हुई है.
यूजीसी के 18 जुलाई 2018 के राजपत्र को लागू करने की मांग पीयू में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर उठा रहे हैं. मुंगेर, मुजफ्फरपुर के साथ कुछ अन्य यूनिवर्सिटियों में विरोध का स्वर उठने लगा है. पीयू में भी नियुक्ति हुए असिस्टेंट प्रोफेसरों प्रोवेशन पीरियड को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
इस पर पीयू डीन प्रो एनके झा ने कहा कि पीयू में प्रोवेशन पीरियड दो साल का है. अभी यूजीसी के नये नियम को लागू नहीं किया गया है. पटना यूनिवर्सिटी में एक साल पहले नियुक्त हुए सभी असिस्टेंट प्रोफेसर्स ने कुलपति को पत्र लिख कर अपने सर्विस को कन्फर्म करने की मांग की है. इसके लिए सभी कॉलेजों के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिक्षकों ने अपने हस्ताक्षर कर कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है.