पटना : सूबे के ग्रामीण इलाकों में बेहतर आवागमन व राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में राजधानी पहुंचने के मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करने में ग्रामीण कार्य विभाग जुट गया है. 23 जिलों में विभाग 237 पुलों का निर्माण करायेगा. इस पर 591 करोड़ खर्च होंगे. सभी पुल पीएमजीएसवाइ की सड़क में बनेगा.
राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि सभी पुलों का एकीकृत टेंडर निकाला गया है. इन पुलों में सबसे अधिक 95 पुल का निर्माण अररिया व 49 पुल का निर्माण किशनगंज जिले में होगा. बांका में 18, औरंगाबाद में 8, पूर्वी चंपारण में 11, जमुई में 9, नालंदा में 5, सहरसा में 6. सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, मधुबनी व वैशाली में दो-दो, पटना, रोहतास, बेगूसराय, बक्सर, दरभंगा, कैमूर में एक-एक, खगड़िया में चार, कैमूर में तीन, मुजप्फरपुर में पांच लखीसराय में चार पुल का निर्माण होगा.