पटना : मौर्या होटल के सामने रविवार की सुबह 10.30 बजे सूमो और बाइक में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद सूमो और बाइक चालक ने मारपीट की. इस दौरान ड्यूटी पर जा रहे तीन पुलिस के जवानों ने दोनों को छुड़ाया और समझौता कराने लगे. मौका देख कर बाइक चालक भाग निकला. इससे नाराज सूमो चालक सिपाहियों से उलझ गये और हाथापाई के दौरान एक हवलदार की जम कर धुनाई कर दी. इसमें हवलदार का सिर फूट गया है.
रविवार को सूमो चालक डाकबंगला की तरफ से गांधी मैदान की तरफ जा रहा था. मौर्या होटल के सामने पीछे से आ रहे बाइक सवार सूमो में टक्कर मार दिया और भागने लगा. सूमो चालक ने पीछा करके बिस्कोमान भवन के पास उसे पकड़ लिया. फिर वह बाइक सवार को पीटने लगा. इस बीच पुलिस लाइन में तैनात हवलदार पवन कुमार मिश्र महावीर मंदिर जा रहे थे. वह अपनी बाइक खड़ी कर दोनों को छुड़ाने लगे. इसी बीच दो पुलिस जवान भी आ गये. बीच बचाव के दौरान बाइक सवार वहां से भाग निकला.
इस पर नाराज सूमो चालक ने पुलिस जवानों से हाथापाई की. कुछ देर बाद जब दोनों सिपाही वहां से निकल गये, तो सूमो चालक ने हवलदार पवन कुमार मिश्र को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची गांधी मैदान पुलिस ने सूमो सहित चालक को हिरासत में ले लिया, जबकि घटना में जख्मी हुए हवलदार को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. हवलदार के बयान पर फुलवारीशरीफ निवासी सूमो चालक सद्दाम के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.