Advertisement
पटना : बिना कोर्स स्वीकृति के नामांकन नहीं ले सकते कॉलेज
मगध विवि ने दिया नोटिस वेबसाइट पर डाली गयी अस्वीकृत कॉलेजों की सूची पटना : मगध विवि के किसी भी कॉलेज में किसी भी विषय में उस समय तक नामांकन नहीं लिया जायेगा जब तक राज्य सरकार की स्वीकृति संसूचित नहीं हो. इसको लेकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के सचिव व प्राचार्यों […]
मगध विवि ने दिया नोटिस
वेबसाइट पर डाली गयी अस्वीकृत कॉलेजों की सूची
पटना : मगध विवि के किसी भी कॉलेज में किसी भी विषय में उस समय तक नामांकन नहीं लिया जायेगा जब तक राज्य सरकार की स्वीकृति संसूचित नहीं हो. इसको लेकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के सचिव व प्राचार्यों को यह निर्देश जारी किया गया है.
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में ओएफएसएस ऑनलाइन के द्वारा नामांकन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. राज्य सरकार से बिना संबंधन प्राप्त कॉलेजों में यदि छात्रों का नामांकन किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मगध विवि के अंतर्गत संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की सूची विवि के वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है.
रजिस्ट्रेशन पर भी लगेगी रोक : राज्य सरकार से संबंधन प्राप्त विषयों में ही नामांकित छात्रों का अगले शैक्षणिक सत्र 2017-18 में पंजीयन स्वीकृत किया जायेगा. जो कॉलेज ऐसा नहीं करेंगे उनका रजिस्ट्रेशन भी रोक दिया जायेगा. बताते चलें कि कुछ कॉलेज बिना स्वीकृति के कोर्स चला रहे हैं. विवि ने छात्रों से भी अपील की है कि ऐसे कॉलेजों की वेबसाइट पर कोर्स डिटेल चेक करके ही नामांकन लें, अन्यथा बाद में परेशानी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement