Advertisement
पटना : 13 प्वाइंट रिजर्वेशन के खिलाफ जरूरत पड़ी तो अध्यादेश भी लायेगी सरकार : सुशील मोदी
संत रविदास जयंती में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बाेले पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश में कभी भी अनुसूचित जाति और जनजाति को संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण खत्म नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ, जो गांधीजी और बाबा साहब के दिये एससी-एसटी आरक्षण […]
संत रविदास जयंती में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बाेले
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश में कभी भी अनुसूचित जाति और जनजाति को संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण खत्म नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ, जो गांधीजी और बाबा साहब के दिये एससी-एसटी आरक्षण को खत्म कर सके. मंगलवार को विद्यापति भवन में भाजपा दलित प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित संत रविदास की 642वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विश्वविद्यालय में 13 प्वाइंट आरक्षण के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है.
इसके बाद भी अगर फैसला पक्ष में नहीं आया, तो सरकार संसद में अध्यादेश लायेगी. जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक सभी विश्वविद्यालयों में बहाली पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने राजद का नाम लिये बिना कहा कि बिहार में जिनका 15 साल तक शासन रहा, उस दौरान छह नरसंहार में 155 से ज्यादा दलित मारे गये. आज एनडीए की सरकार में एक भी दलित की हत्या नहीं हुई.
नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेज अपनी चाल में सफल होते, तो आज पाकिस्तान की तरह एक ‘दलितस्तान’ भी बन चुका होता. आज दो हजार दलित मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर सभी पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि बने हुए हैं. मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में जिन्होंने जीते जी अपनी मूर्ति लगायी, वे लाख खर्च कर लें तो भी दलितों का वोट नहीं पा सकतीं. उन्होंने दलितों से अपील करते हुए कहा कि उम्मीदवार कैसा भी हो, उसकी चिंता किये बिना नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए पांच साल में वे काम कर दिया, जो 55 साल में नहीं किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब और कमजोर तबके को उठाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. संत रविदास के सिद्धांत पर एनडीए की सरकार चल रही है. कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, गोपालगंज सांसद जनक चमार, विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी, एमएलए बेबी देवी, संजीव चौरसिया, सुरेश पासवान, सुनील राम, शिवेश राम ने भी संबोधित किया.
संत रविदास ने दिखायी थी इंसानियत की राह : मांझी
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर मंगलवार को संत रविदास जयंती मनायी गयी. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि संत रविदास एक सच्चे संत थे. उन्होंने अपने समाज के साथ-साथ दूसरों को भी इंसानियत की राह दिखायी थी. हमें उनी सात्विक विचारधारा को अपनाने की जरूरत है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री
डॉ अनिल कुमार, ई देवेंद्र मांझी, बीएल वैश्यंत्री, ज्योति सिंह, रघुवीर मोची, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामविलास प्रसाद, राजेश्वर मांझी, अनिल रजक, राजेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.
पटना : रालोसपा ने मनायी संत रविदास की जयंती
पटना : रालोसपा (उपेंद्र गुट) के दलित-महादलित प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु संत रविदास की जयंती मनायी गयी.
इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फेकू राम ने की. मंच का संचालन प्रदेश के प्रधान महासचिव लक्ष्मी पासवान ने किया. जयंती समारोह में उमाशंकर पासवान, दिग्विजय कुमार, शिव शंकर राम सहित अन्य नेता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement