खगौल : शुक्रवार को नगर पर्षद खगौल में वित्तीय वर्ष 2019-20 का छह करोड़ 99 लाख अनुमानित फायदे का बजट ध्वनि मत से पारित हो गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी ने की. इससे पूर्व पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार व उप मुख्य पार्षद कुमार पिंटू अविनाश मौजूद थे. इससे पूर्व म्यूनिसिपल फाइनेंस एक्सपर्ट अमित बसाक ने बजट के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. वित्तीय वर्ष 2019-20 में केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान व आंतरिक राजस्व को मिला कर करीब एक अरब 12 करोड़ 31 लाख प्राप्ति का अनुमान किया गया है.
कुल व्यय में एक अरब पांच करोड़ 31 लाख का प्रावधान किया गया है. जिसमें स्थापना अन्य राजस्व व्यय में करीब 63 करोड़ छह लाख खर्च करने का अनुमान है. आधारभूत संरचना अन्य विकास के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप में करीब 42 करोड़ 25 लाख का बजट व्यय के लिए उपलब्ध किया गया. शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवा पर 38 करोड़ 91 लाख उपलब्ध किया गया है. आगामी वर्ष के लिए बकाया एवं चालू संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य एक करोड़ 45 लाख रखा गया है.