36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रैली को आज धनबाद किया जायेगा रवाना

पटना : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 4 फरवरी को नयी दिल्ली के राजघाट से निकली मोटरकार रैली गुरुवार को गोपालगंज और मोतीहारी होते पटना पहुंची. इस दौरान जगह-जगह रैली में शामिल प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया. रैली में कुल 11 वाहनों में 27 प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें 7 महिला […]

पटना : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 4 फरवरी को नयी दिल्ली के राजघाट से निकली मोटरकार रैली गुरुवार को गोपालगंज और मोतीहारी होते पटना पहुंची. इस दौरान जगह-जगह रैली में शामिल प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया.
रैली में कुल 11 वाहनों में 27 प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें 7 महिला और 20 पुरुष हैं. इनका नेतृत्व भामिनी शंकर और अरुण भाटिया कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से मोटरकार रैली को झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया जायेगा. इस दौरान गांधी मैदान स्थित गांधी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. यह रैली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित की गयी है. रैली गांधी जी से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी, जो भारत के साथ बंग्लादेश और म्यांमार में भी हैं.
सुरक्षा यात्रा भारत में साबरमती, पोरबंदर, डांडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, कोलकाता से होते हुए बांग्लादेश में ढाका जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें