Advertisement
पटना : यूपी के आइआरएस अफसर की पत्नी और बाल संरक्षण आयोग की सचिव में मारपीट
अवैध संबंध के आरोप में काउंसेलिंग के दौरान हुई घटना पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की पत्नी अपर्णा त्रिपाठी और महिला बाल संरक्षण आयोग की सचिव श्वेता मिश्रा में जमकर मारपीट व गाली-गलौज हुई. बुधवार को आयोग में दूसरी काउंसेलिंग के दौरान अपर्णा त्रिपाठी ने […]
अवैध संबंध के आरोप में काउंसेलिंग के दौरान हुई घटना
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की पत्नी अपर्णा त्रिपाठी और महिला बाल संरक्षण आयोग की सचिव श्वेता मिश्रा में जमकर मारपीट व गाली-गलौज हुई.
बुधवार को आयोग में दूसरी काउंसेलिंग के दौरान अपर्णा त्रिपाठी ने अपने पति के साथ अवैध संबंध के आरोप में श्वेता मिश्रा पर अचानक हमला बोल दिया.
वे वहां पर मौजूद सदस्यों और महिला सिपाही के समझाने-बुझाने पर भी नहीं मानीं. मामला काफी आगे बढ़ गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. काफी देर के बाद मामला शांत हुआ. इस झड़प में महिला अधिकारी को भी चोट आयी है. इस हरकत को बिहार राज्य महिला आयोग ने अवमानना करार दिया है और कोतवाली थाने में अपर्णा त्रिपाठी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आयोग की सदस्य डॉ निक्की हेम्ब्रम ने आवेदिका अपर्णा त्रिपाठी की ओर से गाली-गलौज, मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत थाने में की है. वहीं, अपर्णा ने भी कोतवाली थाने में श्वेता मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है. कोतवाली थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.
यह है मामला
बिहार राज्य महिला आयोग में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में आइआरएस अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की पत्नी अपर्णा त्रिपाठी ने अपने पति और पटना में महिला बाल संरक्षण आयोग की सचिव श्वेता मिश्रा के खिलाफ आवेदन दिया था. उसका कहना था कि ज्ञानेंद्र श्वेता के साथ अवैध संबंध में है. दोनों शादी भी कर चुके हैं. मामला महिला आयोग में दर्ज है.
आमने – सामने
अपर्णा मानसिक रूप से बीमार महिला है. मेरा इसके पति के साथ कोई संबंध नहीं है. वह मुझे जबरदस्ती झूठे आरोपों में फंसा कर प्रताड़ित करना चाहती है. हाइकोर्ट में मामला निबटने के बाद महिला आयोग में मेरे खिलाफ शिकायत की है.
—श्वेता मिश्रा
मेरे पति ज्ञानेंद्र कुमार ने तलाक दिये बगैर 2012 में देवघर मंदिर में जाकर श्वेता मिश्रा से दूसरी शादी कर ली है. पति तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. दोनों अधिकारी मिल कर अपने पावर का उपयोग कर मुझे तंग कर रहे हैं.
—अपर्णा त्रिपाठी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement