17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार और राजस्थान रोकेंगे बाल मजदूरी व तस्करी

फुलवारीशरीफ : बाल मजदूरी और बाल तस्करी को बिहार और राजस्थान सरकार के सम्मिलित प्रयास से रोकने का काम किया जायेगा. शनिवार को राजस्थान के प्रयास से जुवेनाइल एंड सेंटर (जेएसी) ने श्रम विभाग, बिहार सरकार के साथ मिल कर पटना के वेटनरी मैदान के पास दशरथ मांझी इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर इंप्लायमेंट स्टडीज में एक […]

फुलवारीशरीफ : बाल मजदूरी और बाल तस्करी को बिहार और राजस्थान सरकार के सम्मिलित प्रयास से रोकने का काम किया जायेगा. शनिवार को राजस्थान के प्रयास से जुवेनाइल एंड सेंटर (जेएसी) ने श्रम विभाग, बिहार सरकार के साथ मिल कर पटना के वेटनरी मैदान के पास दशरथ मांझी इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर इंप्लायमेंट स्टडीज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में प्रयास संस्था के कलाकारों ने संगीत पेश करके बाल मजदूरी और बाल तस्करी रोकने की अपील की.
कार्यशाला का उद्देश्य राजस्थान और बिहार के बीच अंतर्राज्यीय समन्वय स्थापित कर बाल मजदूरी और तस्करी पर अंकुश लगाना है. कार्यशाला में अधिकारियों ने बिहार और राजस्थान सरकारों के बीच अंतर्राज्यीय कार्य समझौते की भी घोषणा की, ताकि इस अपराध के पीड़ितों का राज्य आगमन एवं पुनर्वास सुनिश्चित हो सके.
कार्यशाला में गोपाल मीणा श्रम आयुक्त, एलआरडी बिहार, दीपक कुमार मुख्य सचिव, एलआरडी बिहार, असादुर रहमान, सीएफओ, यूनिसेफ, बिहार, रोहित राज सहायक श्रम आयुक्त, बिहार, सीबीएस राठौर, अतिरिक्त श्रम आयुक्त, राजस्थान, निश्काम दिवाकर, अतिरिक्त निदेशक, बाल अधिकार विभाग, राजस्थान और ज्योतिका कालरा, सदस्य, एनएचआरसी ने कार्यशाला में प्रमुख रूप से शामिल होकर कार्यशाला को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें