पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की सौ सीटें बढ़ जायेगी. वर्तमान में पीएमसीएच में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं. अगले सात वर्षों में पीएमसीएच में 1762 से बढ़ कर 5462 बेडों हो जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग इस पर 5540 करोड़ रुपये खर्च करेगा. तीन चरणों में पीएमसीएच को विकसित किया जायेगा. एक बेड पर 76 लाख रुपये खर्च होंगे. सरकार ने पीएमसीएच के विकास के लिए आंरभिक आर्किटेक्ट परामर्शी मे सुरेश गोयल एंड एसोसिएट्स,नयी दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमसीएच के विकास के लिए दी गयी प्रशासनिक स्वीकृति में प्रोजेक्ट का विस्तार से जिक्र किया गया है.
पीएमसीएच के परिसर का कुल क्षेत्रफल 48.40 एकड़ में है. उपलब्ध भूमि का सही से उपयोग नहीं हो पा रहा है. पहले फेज में हॉस्पीटल के दो ब्लॉक, नर्सेस हॉस्टल, डाक्टर आवास, टाइप -2 आवास, गर्ल्स हॉस्टल, लौंड्री, ब्लड बैंक, 450 बेड का बैन बसेरा बनेगा.