36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : दोषी पुलिस अधिकारी को हो फांसी की सजा

दानापुर : राजधानी के बहुचर्चित फर्जी एनकाउंटर मामले में अदालत ने गुरुवार को सजा का एलान कर दिया . फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मामले में दोषी तत्कालीन थानेदार राज कुमार यादव व अब्दुस सलाम को दस-दस साल की सजा सुनायी . वहीं फर्जी एनकाउंटर में मारे गये दिनेश व अशोक के परिजनों ने दोषियों को […]

दानापुर : राजधानी के बहुचर्चित फर्जी एनकाउंटर मामले में अदालत ने गुरुवार को सजा का एलान कर दिया . फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मामले में दोषी तत्कालीन थानेदार राज कुमार यादव व अब्दुस सलाम को दस-दस साल की सजा सुनायी . वहीं फर्जी एनकाउंटर में मारे गये दिनेश व अशोक के परिजनों ने दोषियों को फांसी से भी कड़ी सजा देने की मांग की.
वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद दिनेश के पिता योगेंद्र महतो व मां पत्नी रेशमी देवी ने फैसले पर नाखुशी जताते हुए कहा कि ऐसे दोषी पुलिस अधिकारी को फांसी सजा होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर में मेरे बेटे दिनेश व उसके दोस्त अशोक की हत्या कर लाश गायब कर दिया , जो आज तक नहीं मिली. ऐसे दोषी पुलिस अधिकारी को 10-10 साल की सजा बहुत कम है.
वहीं, एमइएस र्क्वाटर निवासी बैजनाथ प्रसाद रजक व उनकी पत्नी माधुरी देवी ने कहा कि न्याय के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 24 साल के बाद इंसाफ भी मिला तो दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. ऐसे दोषियों को फांसी से भी कड़ी सजा देने की मांग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें