Advertisement
इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 27 नकलची धराये, आज इन विषयों की होगी परीक्षा
13 जिलों से पकड़े गये हैं परीक्षार्थी पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 29 नकलची परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. 29 नकलची परीक्षार्थी 13 जिलों के हैं. इसके अलावा नवादा में तीन और सहरसा में दो ऐसे लोग पकड़े गये जो किसी परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहे थे. इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई […]
13 जिलों से पकड़े गये हैं परीक्षार्थी
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 29 नकलची परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. 29 नकलची परीक्षार्थी 13 जिलों के हैं. इसके अलावा नवादा में तीन और सहरसा में दो ऐसे लोग पकड़े गये जो किसी परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहे थे. इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नालंदा जिले से चार, नवादा से चार, मधुबनी से चार, बक्सर से तीन, सहरसा से तीन, शेखपुरा से दो, राेहतास से दो, गया से एक, मधेपुरा से एक, कटिहार से एक, सीतामढ़ी से एक और बांका से एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये हैं. समस्तीपुर जिले से दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये. इन्हें निष्कासित कर दिया गया है. इनके अलावा शेष जिलों में बोर्ड परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से हुई. यहां से किसी तरह की अव्यवस्था की खबर नहीं है.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व बंदोबस्त के बीच परीक्षा हुई. पहली पाली में कला संकाय के भाषा विषय की परीक्षा हुई. इसमें पांच लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.
राजधानी के किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. वोकेशनल कोर्स के विषयों की परीक्षा में गुरुवार को अधिक परीक्षार्थी नहीं थे. इसलिए परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गहमा-गहमी नहीं देखी गयी. दूसरी पाली में अधिकतर केंद्रों पर परीक्षा नहीं थी. किन्हीं-किन्हीं परीक्षा केंद्रों पर केवल एक-एक ही परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे.
बोर्ड अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों मसलन राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर, एसआरपीएस स्कूल गर्दनीबाग व डीपीसीएसएस (मिलर) इंटर स्कूल पहुंचे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा संचालन का जायजा भी लिया. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन की हिदायत दीं. खुद परीक्षा कक्ष में जाकर जरूरी जांच की. परीक्षार्थियों से बातचीत भी की.
आज इन विषयों की हाेगी परीक्षा
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली (09:30 बजे से पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक) में विज्ञान के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. इस विषय में सम्मिलित होने के लिए राज्य में कुल 6,81,575 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे हैं.
प्रथम पाली में ही कला के परीक्षार्थियों के लिए योग व फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा होगी, जिसमें 124 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की उम्मीद है.
द्वितीय पाली (01:45 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक) में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित की गयी है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 4,23,363 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है. द्वितीय पाली में ही वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें कुल 734 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा हैं.
भाषाओं के पेपर भी रहे आसान
पटना : गुरुवार को खासतौर पर तमाम भाषाओं के पेपर हुए. इनके परीक्षार्थियोें से जाना गया तो उन्होंने बताया कि पेपर आसान हैं. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या पचास रही.
इस तरह पचास फीसदी अंक केवल वस्तुनिष्ठ से हासिल किये जा सकते हैं. इस संदर्भ में परीक्षार्थी समीर कुमार ने ने बताया कि पेपर आसान आ रहा है. प्रिंटेड कॉपी होने की वजह से अब समय भी कम लग रहा है. इसी तरह राजकीय बालक हाइस्कूल शास्त्री नगर के परीक्षार्थी वासुदेव कुमार ने बताया कि पेपर जल्दी हो रहा है पेपर न सरल है और न ज्यादा कठिन.
जेडी वीमेंस में परीक्षा देने पहुंची छात्रा हुई बेहोश
जेडी वीमेस काॅलेज में दूसरी पाली में केवल एक परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंची. उसका कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा थी. अभी उसने मुश्किल से पंद्रह से बीस मिनट लिखा था कि अचानक उसकी हालत खराब हो गयी. वह बेहोश हो गयी. महिला वीक्षक और केंद्राध्यक्ष ने उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी. चूंकि, वह बेहद घबरायी हुई थी कि वह आगे पेपर नहीं दे सकी. इसके बाद उसके परिजन को बुलाकर घर भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement