Advertisement
पटना : आज से काम पर लौट आयेंगे बीडीओ
पटना : वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर एक फरवरी से सामूहिक अवकाश पर चल रहे ग्रामीण विकास सेवा के बीडीओ गुरुवार से काम पर लौट जायेंगे. ग्रामीण विकास सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल की बुधवार की देर शाम ग्रामीण विकास विभाग से सचिव और संयुक्त सचिव के साथ वार्ता हुई. वार्ता के बाद संघ […]
पटना : वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर एक फरवरी से सामूहिक अवकाश पर चल रहे ग्रामीण विकास सेवा के बीडीओ गुरुवार से काम पर लौट जायेंगे.
ग्रामीण विकास सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल की बुधवार की देर शाम ग्रामीण विकास विभाग से सचिव और संयुक्त सचिव के साथ वार्ता हुई. वार्ता के बाद संघ ने काम पर लौटने का निर्णय लिया. ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव कंवल तनुज ने बताया कि ग्रामीण विकास सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता में हुई. इनकी मांगों पर सरकार सहानभूतिपूर्वक विचार करेगी.
अगले सप्ताह मुख्य सचिव के यहां संघ के साथ वार्ता होगी. इधर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार से सभी बीडीओ काम पर लौट जायेंगे. सरकार इनकी मांगों पर विचार करेगी. इधर ग्रामीण विकास सेवा संघ के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि काफी सकारात्मक माहौल में बात हुई. गुरुवार को बैठक के बाद वे लोग काम पर लौट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement