Advertisement
पटना : गेसिंग अड्डे पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार
पटना सिटी : वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के निर्देश पर बुधवार की शाम बाइपास थाना क्षेत्र के माल बगीचा मेहंदीगंज के पास तीन थानाें की पुलिस ने संयुक्त तौर गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की. अगमकुआं थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में मेहंदीगंज के थानाध्यक्ष गौरव सिंधु व बाइपास थानाध्यक्ष जय किशोर ने […]
पटना सिटी : वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के निर्देश पर बुधवार की शाम बाइपास थाना क्षेत्र के माल बगीचा मेहंदीगंज के पास तीन थानाें की पुलिस ने संयुक्त तौर गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की.
अगमकुआं थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में मेहंदीगंज के थानाध्यक्ष गौरव सिंधु व बाइपास थानाध्यक्ष जय किशोर ने संयुक्त तौर पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने वहां पर चल रहे गेसिंग के अड्डे का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
छापेमारी के दौरान गेसिंग कूपन के धंधे से जुड़े कागज, दो गोलियां व दस हजार रुपये के साथ बगैर नंबर की बुलेट बाइक भी जब्त की गयी . नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने बताया कि छापेमारी के दौरान गेसिंग के धंधे से जुड़े ललन कुमार, सोनू कुमार, राम बालक राम,सूरज कुमार व पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान धन लक्ष्मी कंपनी का लिखा हुआ गेसिंग कूपन का दो बंडल, कटा हुआ कूपन एक सौ , कैलकुलेटर , पांच कलम, दस हजार रुपये, गोली 3.15 बोर की दो गोलियां व बगैर नंबर की बुलेट जब्त की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement