Advertisement
पटना : बीसीसीएल व अधिकारियों की बैठक में तय होगी कोयला खनन की तिथि
पटना : राज्य में कोयला निकालने को लेकर खान व भूतत्व विभाग के अधिकारियों और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रतिनिधियों के बीच 10 दिनों के भीतर बैठक होगी. इस बैठक में कोयला खनन से संबंधित तिथि सहित अन्य कार्यक्रम तय होंगे. दरअसल भागलपुर जिले के पीरपैंती और कहलगांव में कोयला मिलने की भूगर्भ […]
पटना : राज्य में कोयला निकालने को लेकर खान व भूतत्व विभाग के अधिकारियों और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रतिनिधियों के बीच 10 दिनों के भीतर बैठक होगी. इस बैठक में कोयला खनन से संबंधित तिथि सहित अन्य कार्यक्रम तय होंगे. दरअसल भागलपुर जिले के पीरपैंती और कहलगांव में कोयला मिलने की भूगर्भ शास्त्रियों की रिपोर्ट के बाद वहां के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी पिछले साल भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को सौंपी गयी थी.
खान व भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2012 से पीरपैंती के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर रहे भू-वैज्ञानिकोंकी टीम ने केंद्र सरकार को पीरपैंती और कहलगांव में कोयले के पर्याप्त मात्रा में खनन की संभावना जतायी थी. इसके तहत पीरपैंती व कहलगांव के 48 गांवों में जमीन के नीचे कोयला मिलने की सूचना दी गयी थी. जीएसआइ के वैज्ञानिकों ने 150 मीटर से 200 मीटर के नीचे अच्छे किस्म का कोयला जांच में प्राप्त किया था. इसके बाद से कोयला खनन की प्रक्रिया शुरू होने का लोगों को इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement