22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सड़क पर नहीं दिखी सुरक्षा, रैली व बैठक से खानापूर्ति

पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी सख्ती नहीं दिखी और धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम टूटते रहे. सोमवार को पहले दिन एक ओर डाकबंगला चौराहा, वोल्टास मोड़, हड़ताली मोड़ आदि पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का पोस्टर लगाया गया. दूसरी ओर वहीं जेब्रा क्रॉसिंग का भी जम कर उल्लंघन हुआ और पोस्ट पर खड़े ट्रैफिक […]

पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी सख्ती नहीं दिखी और धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम टूटते रहे. सोमवार को पहले दिन एक ओर डाकबंगला चौराहा, वोल्टास मोड़, हड़ताली मोड़ आदि पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का पोस्टर लगाया गया. दूसरी ओर वहीं जेब्रा क्रॉसिंग का भी जम कर उल्लंघन हुआ और पोस्ट पर खड़े ट्रैफिक सिपाही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते नहीं दिखे.
बिना हेलमेट गाड़ी चलाते बाइक सवार भी आते-जाते दिखे पर इन पर भी कार्रवाई होते नहीं दिखी. चारपहिया वाहन सवार भी ट्रैफिक नियमोंं के उल्लंघन में पीछे नहीं दिखे. बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन सवार ट्रैफिक पोस्टों पर गाड़ी खड़े किये दिखे पर इन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऑटो वाले भी अगले सीट पर तीन-तीन यात्रियों को बिठाये राजधानी के प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट से गुजरते दिखे पर कार्रवाई होती नहीं दिखी.
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्देश परिवहन अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने से ही दुर्घटना में कमी आयेगी.
परिवहन मंत्री राज्य में चार से 10 फरवरी तक मनाये जानेवाले 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग सालाना दो हजार कॉमर्शियल वाहन चालकों को प्रशिक्षण देगी. उन्होंने सड़क सुरक्षा लोगो का विमोचन भी किया. मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर खुद और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं.
इस अवसर पर रक्तदान शिविर व चालकों के नेत्र जांच की व्यवस्था की गयी. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस बार का थीम ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें