22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बदलेगी खाजेकलां घाट की सूरत

पटना सिटी : छठ तक खाजेकलां घाट के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश पथ निर्माण मंत्री ने दिया है. रविवार को पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव खाजेकलां घाट पर स्नान व श्मशान घाट के निर्माण कार्य की प्रगति को देखने पहुंचे थे. जहां कार्य करा रहे प्रोजेक्ट अभियंता को […]

पटना सिटी : छठ तक खाजेकलां घाट के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश पथ निर्माण मंत्री ने दिया है. रविवार को पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव खाजेकलां घाट पर स्नान व श्मशान घाट के निर्माण कार्य की प्रगति को देखने पहुंचे थे.
जहां कार्य करा रहे प्रोजेक्ट अभियंता को यह निर्देश दिया. मंत्री ने निरीक्षण के दरम्यान कार्य की प्रगति को देखा . दरअसल इंडियन ऑयल के सामाजिक फाउंडेशन के सहयोग से खाजेकलां घाट पर स्नान व श्मशान घाट के निर्माण कार्य 30 करोड़ रुपये की लागत कराया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि स्नान घाट पर मल्टीपरपस भवन होगा, जिसमें 15 टॉयलेट, छह-छह बाथरूम व चेजिंग रूम की व्यवस्था होगी.
स्नान घाट पर सीढ़ी के सबसे नीचे पानी में स्थायी बैरिकेडिंग होगी. बैरिकेडिंग के अंदर ही लोग स्नान कर सकेंगे. निर्माण कार्य में ठोस दीवार व बोल्डर से घाटों को बांधने का काम होगा.घाट पर हरियाली की व्यवस्था होगी. छोटे पौधे लगाये जायेंगे. खाजेकलां श्मशान घाट पर शव के दाह- संस्कार की व्यवस्था गैस से की जायेगी.
घाट के सौंदर्यीकरण कार्य के बाद शव को गैस से जलाने की व्यवस्था होगी. इतना ही नहीं दाह- संस्कार के दौरान उतारे जाने वाले बाल के डिस्पोजल की व्यवस्था होगी. बताते चलें कि इस योजना का शिलान्यास चार नवंबर ,2018 को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें