Advertisement
#Bihar : एनडीए की रैली के बाद भाजपा करेगी सीटों का एलान
पटना : तीन मार्च को पटना में आयोजित एनडीए की रैली के बाद भाजपा कोटे की सीटों का एलान होगा. भाजपा कोटे की सीटों की पहचान और उम्मीदवारों के नाम के चयन की जिम्मेदारी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की होगी. बिहार इकाई के द्वारा चिह्नित सीट […]
पटना : तीन मार्च को पटना में आयोजित एनडीए की रैली के बाद भाजपा कोटे की सीटों का एलान होगा. भाजपा कोटे की सीटों की पहचान और उम्मीदवारों के नाम के चयन की जिम्मेदारी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की होगी. बिहार इकाई के द्वारा चिह्नित सीट और उम्मीदवारों के नाम पर केंद्रीय चुनाव कमेटी अंतिम मुहर लगायेगी.
17 प्रत्याशी उतारेगी पार्टी
केंद्रीय कमेटी से मुहर लगने के बाद औपचारिक तौर पर नाम का एलान किया जायेगा. लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश की चालीस सीटों में 17 पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं.
कांग्रेस की जन आंकाक्षा रैली के ठीक एक महीने बाद एनडीए की संयुक्त रैली तीन मार्च को होगी. पार्टी की समझ है कि इसके पहले सीटों की पहचान और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देने से चुनाव लड़ने को इच्छुक नेता व कार्यकर्ताओं में सुस्ती आ सकती है. ऐसे में रैली के सफल आयोजन के बाद ही सीट और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाये. वैसे, सीटों की पहचान और संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर पार्टी के भीतर मंथन का दौर जारी है.
सहयोगी दलों को प्राथमिकता वाली सीटों के नाम बता दिये गये हैं : पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को अपनी प्राथमिकता वाली सीटों के नाम बता दिये हैं. जदयू ने जहां प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और विजेंद्र प्रसाद यादव को अधिकृत किया है. वहीं, भाजपा की ओर से भूपेंद्र यादव, सुशील कुमार मोदी और नित्यानंद राय सीटों को चिह्नित कर उसे अंतिम रूप देंगे.
लोजपा में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सीट और उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. एनडीए के भीतर भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर और बाकी की छह सीटों पर लोजपा के उम्मीदवार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement