Advertisement
पटना : लोकसभा चुनाव में माकपा करेगी राजद के साथ तालमेल
पटना : लोकसभा चुनाव में माकपा बिहार में विपक्षी दल राजद के साथ तालमेल कर सकती है. पार्टी ने दो दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को इसके संकेत दिये हैं. पोलित ब्यूरो सदस्य एसआर पिल्लई ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन को पूरी तरह पराजित करने के लिए राज्य की सबसे […]
पटना : लोकसभा चुनाव में माकपा बिहार में विपक्षी दल राजद के साथ तालमेल कर सकती है. पार्टी ने दो दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को इसके संकेत दिये हैं.
पोलित ब्यूरो सदस्य एसआर पिल्लई ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन को पूरी तरह पराजित करने के लिए राज्य की सबसे बड़ी पार्टी राजद के साथ तालमेल के संबंध में बातचीत चल रही है. केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने एवं सीपीएम सहित वामपंथ की संसदीय ताकत बढ़ाने के लिए बिहार के संदर्भ में पार्टी इसके अनुरूप कार्य कर रही है.
उन्होंनेे कहा कि हाल के संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार ने उसकी अपराजेयता के मिथक को ध्वस्त कर दिया है. पूरे देश में भाजपा की नीतियों से मोहभंग की स्थिति है और यह विभिन्न तरह के आंदोलनों के जरिये सामने आ रहा है.
माकपा ने राज्य सरकार से आशा कार्यकर्ता, रसोइया संघ की हड़ताल खत्म कराने के लिए आंदोलनकारी प्रतिनिधियों से बात कर इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग की. पार्टी ने 18 फरवरी को किसान संगठनों द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मार्च का समर्थन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement