पटना : कोतवाली क्षेत्र के होटल गली में मौजूद मगध होटल के कमरे में खगड़िया के एनजीओ संचालक के 25 वर्षीय बेटे भावेश कुमार ने छत की कुंडी में लगे पंखे से लटक कर जान दे दी. एनजीओ के काम से ही भावेश पटना आया हुआ था. वह 16 जनवरी 2018 से हाेटल मगध में ठहरा हुआ था. इस बीच उसने शनिवार की शाम को सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद घरवालों को सूचना दिया. रविवार को उसके घरवालों पटना आये. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.
भावेश मूल रूप से खगड़िया जिले के गोगरी कटघरा का रहने वाला था. उसके पिता कौशल किशोर राय सर्वप्रिय खादी ग्रामोद्योग कटघरा के नाम से एनजीओ चलाते थे. उन्होंने कौशल विकास केंद्र के तहत कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन भी शुरू किया. भावेश भी पिता के काम में हाथ बंटाता था.
इस कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए उसने कुल चार केंद्र खोल रखा था. सभी केंद्रों पर लैपटॉप व अन्य आधुनिक उपकरण लगवाये थे. लैपटॉप व अन्य सामान उसने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से लिया था. सूत्रों का कहना है कि उसने जितने सिस्टम लगवाये थे वह काम नहीं कर रहा था. लैपटॉप खराब निकल गया. इसके लिए जब उसने अपने रिश्तेदार से शिकायत की तो उसने हाथ खींच लिया. इस काम में भावेश करीब एक करोड़ कर्ज में डूब गया. उसके पिता ने कटघरा में सारी संपत्ति बेच दिया व जमालपुर मार्केट में रहने लगे. लेकिन कर्ज ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. एनजीओ का पूरा काम भावेश खुद हैंडल कर रहा था. इसी सिलसिले में वह पटना आया था. उसका प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. लेकिन पुलिस का मानना है कि मौत की असली वजह कर्ज है.
कमरे में मिली डायरी की जांच कर रही पुलिस
होटल के कमरे से पुलिस को एक डायरी मिली है. डायरी में उसने लिखा है ‘मैं एक लड़की से प्रेम करता हूं. लेकिन आर्थिक तंगी से परेशान हूं. मेरी जिंदगी नर्क बन गयी है. अब मैं जीना नहीं चाहता हूं, मैं सुसाइड करने जा रहा हूं.
मम्मी-पापा आप लोग मुझे माफ कर देना’. पुलिस डायरी को लेकर छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक खगड़िया के एनजीओ संचालक कौशल किशोर राय का बेटा है. उसकी मौत के पीछे सिर्फ प्रेम-प्रसंग का मामला नहीं. युवक पर बड़ा कर्ज था, वह बहुत ही परेशान था, पूरे मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल ने जांच के लिए सैंपल लिया है.